(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
5 Short Films जो आपको अच्छे सिनेमा की खुराक देंगी वो भी सिर्फ 15 मिनट में
हमारे देश में कई लोग ऐसे भी हैं जो खुद को वक्त नहीं दे पाते. काम में इतने बिजी होते हैं कि उनके पास फिल्म देखने का भी वक्त नहीं होता....
5 Best Short Films: कमिटमेंट फ़ोबिक लोगों के लिए, हम पांच ऐसी शॉर्ट फिल्मों का चुनाव करके लाए हैं जो सिर्फ 10 से 15 मिनट की ही हैं. अपनी बिजी लाइफस्टाइल में से लोग इतना वक्त तो एंटरटेनमेंट के लिए निकाल ही सकते हैं. वहीं इस लिस्ट में 'शीर कोरमा' को छोड़कर, जो 30 मिनट लंबी है. बाकी सभी शॉर्ट फिल्म 15 मिनट के अंदर ही निपट जाती हैं. इन फिल्मों को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
Devi- यह शॉर्ट फिल्म आपको रुला देगी और गुस्सा भी दिलाएगी. इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं. 13 मिनट की ये फिल्म इस बात पर प्रकाश डालती है कि यौन हिंसा भारतीय महिलाओं को उनकी जाति, वर्ग, धर्म और उम्र की परवाह किए बिना समान रूप से कैसे प्रभावित करती है.
Juice- 15 मिनट की इस फिल्म में आप देखेंगे कि कैसे एक मध्यम वर्गीय भारतीय परिवार में एक हाउस पार्टी में पुरुष खा रहे हैं और चिल कर रहे हैं, सेक्सिज्म को इधर-उधर फेंक रहे हैं, जबकि महिलाएं रसोई तक ही सीमित हैं, वो शादी और बच्चों पर चर्चा कर रही हैं. नीरज घायवान ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं.
The Gatekeeper- ये फिल्म हमें एक अकेले, बूढ़े आदमी के जीवन में ले जाती है जो रेलवे क्रॉसिंग का पर काम करता है. गार्ड अपने बचपन के दिनों को याद करके खुद को बिजी रखने की कोशिश करता है लेकिन आखिरी ट्रेन आने से पहले ही उसके टूटे सपनों की हकीकत सामने आ जाती है.
Sheer Qorma- स्वरा भास्कर, दिव्या दत्ता और शबाना आज़मी के साथ, 'शीर कोरमा' दो समलैंगिक महिलाओं की लव स्टोरी है. दिल दहला देने वाली कहानी उन सभी बच्चों से जुड़ती है जो अपने परिवारों में अपने रिश्ते को लेकर आवाज नहीं उठा पाते.
Ahalya- बेहतरीन एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस फिल्म में हैं. इस थ्रिलर फिल्म को देखने के एक से ज्यादा कारण हैं. इस फिल्म में दिवंगत सौमित्र चटर्जी भी हैं. ये फिल्म आपको भी जरूर पसंद आएगी.
यह भी पढ़ेंः
Wagle Ki Duniya में SRK? 90 के दशक में लौटना चाहते हैं तो देखें Shah Rukh Khan का थ्रोबैक वीडियो