फिल्मी परिवार से होने के बाद भी ये 5 स्टार नहीं बना पाए बॉलीवुड में अपना नाम
बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के लिए ना सिर्फ कड़ी मेहनत बल्कि किस्मत का साथ होना भी बहुत जरूरी है. भले ही फिल्मी परिवार से आने की वजह से आपको बॉलीवुड में बड़े बैनर के तले डेब्यू करने का मौका मिल जाए
बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के लिए ना सिर्फ कड़ी मेहनत बल्कि किस्मत का साथ होना भी बहुत जरूरी है. भले ही फिल्मी परिवार से आने की वजह से आपको बॉलीवुड में बड़े बैनर के तले डेब्यू करने का मौका मिल जाए लेकिन बाद की किस्मत तो दर्शक ही लिखते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि स्टार किड्स के लिए भी बॉलीवुड में जगह बनाना आसान काम नहीं होता. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे स्टार किड्स से मिलवाते हैं जो इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाने में नाकामयाब रहे.
1. उदय चोपड़ा- उदय चोपड़ा के करियर को नेपोटिज्म भी बचा नहीं पाया. यश चोपड़ा के छोटे बेटे उदय चोपड़ा ने साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली फिल्म के बाद उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा. आज वो यशराज फिल्म्स में प्रोडक्शन का काम देखते हैं.
2. तनीषा मुखर्जी- मशहूर एक्ट्रेस तनुजा की छोटी बेटी और काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म 'Sssshhh'से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बड़े बैनर की फिल्मों में काम किया लेकिन सब की सब फ्लॉप साबित हुई.
3. ईशा देओल- सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने 'धूम', ' ना तुम जानो ना हम', 'युवा', 'नो एंट्री', 'दस', 'काल' और 'एलओसी करगिल' जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली जिसकी उन्हें चाह थी.
4. अभिषेक बच्चन- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था. इन 20 सालों में अभिषेक के हिस्से में सिर्फ 8 ही हिट फिल्में आई हैं.
5. फरदीन खान- सुपरस्टार फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान ने साल 1998 में फिल्म 'प्रेम अगन' से लॉन्च किया था. हालांकि उसके बाद फरदीन ने 'जंगल', 'प्यार तूने क्या किया', 'फिदा', 'एक खिलाड़ी एक हसीना' जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन फैंस ने उन्हें और उनकी फिल्मों दोनों को नकार दिया.