5 Super Flop Hollywood Remakes: वो 5 Super Flop फिल्मे, जो Hollywood की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की थी रीमेक, लेकिन इंडियन ऑडियंस ने दिखाया रेड फ्लैग
5 Super Flop Hollywood Remakes: जैसे दिखने में हर सुंदर चीज सुंदर नहीं होती वैसे ही हर फिल्म की रीमेक सुपरहिट नहीं होती. जानें बॉलीवुड की 5 फ्लॉप हॉलीवुड रीमेक की लिस्ट.
5 Super Flop Hollywood Remakes: 2010 में एक फिल्म आई थी, 'We are Family'. रिपोट्स के मुताबिक यही वो पहली फिल्म हैं जिसने आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में हॉलीवुड फिल्म रीमेक की एंट्री कराई थी. इसी के बाद से फिल्मों के राइट्स खरीदने भी ट्रेंड बन गए. हालांकि इस फिल्म के पहले भी कई रीमेक फिल्में बनी हैं लेकिन वो आधिकारिक तौर पर नहीं थे. खैर बात रीमेक फिल्मों की कर रहे हैं तो ये तो हम सभी जानते हैं कि जैसे दिखने में हर सुंदर चीज सुंदर नहीं होती वैसे ही हर फिल्म की रीमेक सुपरहिट नहीं होती. आज हम वैसे ही 5 फिल्मों के बारे में जानेंगे जो सुपरहिट फिल्मों की रीमेक होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.
एक्शन रीप्ले (Action Replayy)
एक्शन रीप्ले 1985 में आई हॉलीवुड फिल्म 'Back to the Future' का रीमेक हैं. 'Back to the future' अपने टाइम पर जितनी हिट साबित हुई थी, एक्शन रीप्ले की परफॉर्मेंस उतनी ही खराब थी. माना जाता हैं कि ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक थी. फिल्म में विपुल शाह ने बड़े स्टार कास्ट जैसे ओम पूरी, ऐश्वर्या, किरण खेर के जरिए कॉमेडी डालने की खूब कोशिश की थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
गॉड तुस्सी ग्रेट हो (God Tussi Great Ho)
सलमान खान (Salman Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकार अगर किसी फिल्म में होंगे तो आपको क्या लगता हैं वो फिल्म सुपरहिट जो पक्का होगी. लेकिन ऐसा नहीं है इन तीनों सुपरस्टार ने एक ऐसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म की रीमेक बनाई जो उनके करियर की सबसे फ्लॉप फिल्म में तब्दील हो गई. ये फिल्म थी गॉड तुस्सी ग्रेट हो, ये फिल्म जिम कैरी (Jim Carrey) और जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की 'Bruce Almighty' की रिमेक थी. जो कि हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं.
कुछ तो है (Kucch Toh Hai)
बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) और अनुराग बसु (Anurag Basu) से भी एक ऐसी ही गलती हुई थी, जब उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट 'I Know What You Did Last Summer' की रीमेक बनाने की सोची. खैर बदकिसमती से ये रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिर में बुरी तरह से पिट गई और तुषार कपूर, ईशा देओल, अनीता हसनंदानी के साथ साथ सबकी मेहनत पर पानी फिर गया.
बिच्छू (Bichhoo)
साल 2000 में बॉलीवुड में एक और कल्ट एक्शन थ्रिलर फिल्म रीमेक बनाने की कोशिश की गई. जिस फिल्म की रीमेक करनी थी वो थी Leon: The Professional (1994), फ्रेंच एक्शन थी और काफी पॉपुलर भी हुई थी. लेकिन फिर बॉलीवुड को 'शहीद', 'जिद्दी', 'रमता जोगी', 'जाल- द ट्रैप' जैसी दमदार फिल्में देने वाले डायरेक्टर गुड्डू धनोआ को सूझी कि क्यों न इसी फ्रेंच एक्शन फिल्म की रीमेक बनाई जाए. खैर इस बार डायरेक्टर साहब गलत साबित हुए. फिल्म में बॉबी देओल और रानी मुखर्जी की एक्टिंग ठीक ठाक थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी. हालांकि डायरेक्टर को पूरी उम्मीद थी कि वो इस सक्सेसफुल फिल्म का सीक्वेल जरुर लाएंगे.
ढाई अक्षर प्रेम के (Dhaai Akshar Prem Ke)
बॉलीवुड के सबसे पीसफुल कपल अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या (Aishwarya) के रिश्ते की शुरुआत जिस फिल्म से हुई थी, वो यही फिल्म थी. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ये फिल्म हॉलीवुड की सदाबहार फिल्मों में से एक 'A Walk in the Clouds' की रीमेक थी. जो की 1995 में आई थी. और आते ही ऑडियंस के दिल में घर बना लिया था. हालांकि बॉलीवुड में जब इस फिल्म की रीमेक बनी तो रिस्पॉन्स काफी खराब मिला. खैर फिल्म तो चली नहीं लेकिन अभिषेक बच्चन को उनकी लाइफ पार्टनर जरुर मिल गई. इसी फिल्म के बाद से दोनों में नजदिकियां बढ़ने लगी.