बॉलीवुड स्टार्स के घर फैंस के लिए हमेशा ही किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं रहे हैं. खासकर शाहरुख खान का घर 'मन्नत'. इसके अलावा सैफ अली खान के 'पटौदी पैलेस' की चर्चा भी खूब होती है, लेकिन कम लोगों को ही पता है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के घरों को फिल्मों में शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है.



शाहरुख खान- 'मन्नत'- साल 2016 में आई किंग खान की फिल्म 'फैन' में शाहरुख के असली घर को दिखाया गया है. वैसे तो हर साल अपने जन्मदिन के मौके पर बादशाह खान अपने घर से फैंस को ग्रीट करते हैं, वैसा ही एक सीन इस फिल्म के लिए भी फिल्माया गया था.



अमिताभ बच्चन प्रतिक्षा- 'प्रतीक्षा', मुंबई के जुहू में लिया अमिताभ बच्चन का पहला घर है. खबरों की माने तो बिग बी के माता-पिता भी इस घर में उनके साथ रह चुके हैं. हालांकि इसके बाद उन्होंने कई और बंगले खरीदे, लेकिन ये उनके सबसे करीब है. वैसे आपको बता दें कि साल 2013 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज़' के एक सीन की शूटिंग अमिताभ के इस बंगले में हो चुकी है.



सैफ अली खान, 'पटौदी पैलेस'- शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'वीर-जारा' का सुपरहिट गाना, 'मैं यहां हूं' पटौदी पैलेस में ही शूट किया गया था, साथ ही फिल्म के कई और सीन भी इसी पैलेस में शूट किए गए थे.



सलमान खान, पनवेल फार्म हाउस- बॉलीवुड के दंबग खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के एक सीन की शूटिंग सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में ही हुई थी.



करण जौहर, पेंटहाउस- बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर का घर भी लिस्ट में शामिल है. साल 2013 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज़' में रानी मुखर्जी वाली स्टोरी की शूटिंग में इस घर को इस्तेमाल किया गया था.