बॉलीवुड (Bollywood) के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों की भी तगड़ी फैन फोलोइंग है. वहीं पिछले कुछ सालों में टीवी सितारे भी अपने किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब हुए हैं. हालांकि कहा जाता है कि टीवी के सितारे सिर्फ एक ही किरदार में सिमट कर रह जाते हैं. लेकिन टीवी की दुनिया में भी कई स्टार हैं जिन्होंने रोमांटिक हीरो बनकर तो तारीफें बटोरी ही साथ ही विलेन बनकर भी अपनी अलग पहचान बनाई. आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में.
Akashdeep Saigal- एकता कपूर के मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आकाशदीप के ग्रे शेड को काफी पसंद किया गया था.
Karanvir Bohra - करणवीर ने कई टीवी सीरियल में रोमांस किया तो वहीं उन्होंने दिल से दी दुआ... सौभाग्यवती भव में खलनायक की भूमिका निभाकर भी खूब वाहवाही लूटी.
Rajat Tokas - टीवी सीरियल 'जोधा अकबर' में जहां रजत ने 'अकबर' की भूमिका निभाई तो वहीं उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर शो 'नागिन' में निगेटिव किरदार में भी दिखे.
Shabir Ahluwalia - शब्बीर को हीरो बनकर भी उतनी पॉपुलैरिटी मिली जितनी कि विलेन बनकर. टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' में शब्बीर के निगेटिव किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Mohit Malik - मोहित ने टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में अपने काम से फैंस को काफी इम्प्रेस किया. इसके बाद मोहित ने सीरियल 'डोली अरमानों की' में विलेन की भूमिका निभाई और फैंस ने उनके इस रूप को भी पसंद किया.