सात महीने पहले, हमें यकीन था कि साल 2020 एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. लेकिन पिछले कुछ महीनों से चल रही कोरोनावायरस की मार ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हालांकि, बहुत सी फिल्में OTT प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी हैं, लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के बजाय इन प्लेटफार्मों पर रिलीज़ करने से ज्यादा खुश नहीं है, मगर समय और हालात को देखते हुए उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है. ऐसे में मेकर्स कुछ फिल्मों के सीक्वल को इस साल रिलीज़ करने की कोशिश कर रहे हैं, आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.



1. Sadak 2- लगभग 28 साल पहले, पूजा भट्ट और संजय दत्त ने अब तक की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में से एक 'सड़क' में काम किया था. अब 2020 में इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. 'सड़क 2' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं साथ ही पूजा भट्ट और संजय दत्त भी फिल्म में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.



2. Satyameva Jayate 2- जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया, बावजूद इसके इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है. 'सत्यमेव जयते' को गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर, 2020 पर रिलीज करने की प्लानिंग की गई थी, लेकिन अब लगता है फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. फिल्हाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है मगर इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी नहीं मिली है.



3. Sooryavanshi- इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी'. वैसे तो ये फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अनिश्चित काल के लिए रिलीज को रोक दिया है.अब बताया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रणवीर सिंह की फिल्म '83' के साथ रिलीज़ होगी.



4. Bhool Bhulaiya 2- कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' हॉरर कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' का सीक्वल है. ये फिल्म भी मार्च में रिलीज़ होने वाली थी. खबरों की मानें तो अब इस फिल्म को साल के अंत तक ही रिलीज़ किया जाएगा.