मुम्बई: जाने-माने फैशन डिज़ाइनर वेंडेल रॉकड्रिक्स का गोवा में निधन हो गया है. खबर है कि गे अधिकारों (gay rights) के लिए लड़नेवाले, पर्यावरण संबंधी कार्यों से जुड़े वेंडेल का निधन उनके गोवा स्थित घर में ही हुआ. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है, मगर फिलहाल उनके मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. वे 59 साल के थे.
बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार के दिन गोवा में ही किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने उन्हें 2014 में चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. उन्हें अपने फैशन डिजाइनिंग संबंधी कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा गया था.
वेंडेल खुद एक समलैंगिक थे और उन्होंने पेरिस में एक समारोह में अपने गे पार्टनर जेरोल मैरेल से साल 2002 शादी कर ली थी. ऐसे में उस दौरान समलैंगिक शख्स से वेंडेल की यह शादी भारत में काफी चर्चा का विषय बनी थी. वेंडेल रॉड्रिक्स का जन्म 28 मई, 1960 में गोवा के कैथलिक परिवार में हुआ था. उन्होंने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बूम' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी तो वहीं 2008 में आई और मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म फैशन में वे रियल अवतार में नजर आए थे.