शादी से 6 दिन पहले Gauhar Khan ने अपने डिजिटल Wedding Card में दिखाई ज़ैद संग पूरी लव स्टोरी
गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट(Gauhar Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है. और अपने वेडिंग कार्ड को अपने फैंस के साथ साझा किया है. कार्ड बेहद ही खूबसूरत है जिसमें गौहर और ज़ैद के स्केच बनाए गए हैं और दोनों की लव स्टोरी को ही बड़े ही अनूठे अंदाज़ से दिखाया है.
![शादी से 6 दिन पहले Gauhar Khan ने अपने डिजिटल Wedding Card में दिखाई ज़ैद संग पूरी लव स्टोरी 6 days before marriage, actress Gauhar Khan showed his digital wedding card, will marry with zaid darbar शादी से 6 दिन पहले Gauhar Khan ने अपने डिजिटल Wedding Card में दिखाई ज़ैद संग पूरी लव स्टोरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/05183436/Gauhar-Khan-Zaid-Darbar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गौहर खान(Gauhar Khan) भी उन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं जो इसी साल दुल्हन बनने जा रही हैं. कुछ महीने पहले ही उन्होंने जैद दरबार के साथ सगाई की थी और अब उनकी शादी की रस्में भी शुरु होने वाली हैं. वहीं इस बीच गौहर खान और ज़ैद दरबार(Zaid Darbar) का Wedding card सामने आया है जिसमें दोनों लव स्टोरी साफ साफ नज़र आ रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया कार्ड
गौहर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट(Gauhar Khan Instagram) पर एक वीडियो शेयर की है. और अपने वेडिंग कार्ड को अपने फैंस के साथ साझा किया है. कार्ड बेहद ही खूबसूरत है जिसमें गौहर और ज़ैद के स्केच बनाए गए हैं और दोनों की लव स्टोरी को ही बड़े ही अनूठे अंदाज़ से दिखाया है. इसमें दोनों की लॉकडाऊन के दौरान पनपी लव स्टोरी साफ नज़र आ रही हैं. दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई, किसने पहले इज़हार ए इश्क किया और कैसे ये दो नाम अब एक होने जा रहे हैं.
View this post on Instagram
25 दिसंबर को होने जा रही है शादी
गौहर खान और ज़ैद दरबार की शादी 25 दिसंबर, 2020 को होने जा रही है. यानि शहनाई बजने में अब केवल 6 दिन ही बाकी है. गौहर जैद से उम्र में बड़ी हैं लेकिन जहां प्यार होता है वहां उम्र, जात पात कुछ नहीं होता केवल प्यार ही होता है. हाल ही में दोनों ने सगाई की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ये बड़ा सरप्राइज़ दिया थाा. जिसके बाद से ही लगातार दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
गौहर और ज़ैद का हुआ प्री वेडिंग शूट
दोनों का हाल ही में प्री वेडिंग शूट भी हुआ जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है. प्री वेडिंग शूट का वीडियो गौहर ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है . जिसे भी उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. गौहर पिंक, ऑरेंज और येलो लहंगे में नज़र आ रही हैं तो वहीं ज़ैद दरबार ने कुर्ते पजामे के साथ सदरी पहनी है. दोनों ही काफी खूबसूरत और खुश नज़र आ रहे हैं.
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)