भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) और आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) स्टारर दम लगा के हईशा(Dum Laga Ke haisha) फिल्म को 6 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म उन मूवीज़ में शामिल है जो आज भी लोगों के दिलों के करीब है. फिल्म का कॉन्सेप्ट, कहानी, कलाकार सब कुछ ऑडियंस को खूब भाया था और खासतौर से इसके गाने जो 6 सालों पहले भी हिट और 6 साल बाद भी हिट हैं और शायद आने वाले 6 सालों बाद भी हिट ही रहेंगे. 


मोह मोह के धागे ने जीता था नेशनल अवॉर्ड


यूं तो फिल्म का हर गाना दिलों में आज भी सिरहन पैदा कर देता है लेकिन एक गाना है जो भुलाए नहीं भूलता. मोह मोह के धागे जिसे गाया मखमली आवाज़ की मलिका मोनाली ठाकुर ने. गाना इतना ज़बरदस्त था कि इसके लिए मोनाली को बेस्ट फीमेल सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. गाने को कम्पोज़ किया था अनु मलिक ने तो गीत लिखे थे वरुण ग्रोवर ने. 



90’s की याद दिलाता है फिल्म का ये गाना


दम लगा के हईशा में एक गाना 90 के दशक की थीम पर भी था जो लोगों को काफी पसंद आया. इसका टाइटल था दर्द करारा. गाने को 90’s का टच दिया गया था और इसे गाया भी 90 के दशक के रोमाटिंग सिंगर कुमार सानू ने. एक तरह से इस फिल्म से कुमार सानू ने इंडस्ट्री में कमबैक किया था. वहीं फीमेल आवाज़ थी साधना सरगम की.



फिल्म 20 मार्च, 2015 में रिलीज़ हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने मोटी लड़की का किरदार निभाया था. इस रोल में फिट बैठने के लिए भूमि ने 26 किलो तक अपना वज़न बढ़ाया था और इसके बाद वज़न घटाकर उन्होंने गज़ब की ट्रांसफॉर्मेशन की थी. सिर्फ बेहतरीन गाने को ही नहीं उस साल इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. 


ये भी पढ़ेंः फैशन ब्लॉगर की शादी में वर्चुअली जुड़े Salman Khan, Tamanna Bhatia ने खींचीं दुल्हन की फोटो