बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्टारर 'थप्पड़' हमेशा एक क्लासिक फिल्म होगी. ये फिल्म शादी की अनकहे नियमों पर सवाल उठाती है. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म ने सभी के दिल को छू लिया और क्रिटिक्स को इतना प्रभावित किया कि इसने 66 वें फिल्मफेयर अवार्ड में दो-तीन पुरस्कार जीते.
फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को इसके डायरेक्शन के लिए इस साल का बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 66वां फिल्मफेयर पुरस्कार मिला और तापसी पन्नू ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. फिल्म में तापसी की भूमिका और प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की गई है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रॉफी को शेयर किया और इस सम्मान के लिए आभार और खुशी जताई है.
अपने किरदार को कहा धन्यवाद
तापसी पन्नू ने इस अवार्ड की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा,"सम्मान और खुशियां आपका धन्यवाद अमृता." इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ थप्पड़ और फिल्मफेयर अवार्ड लिखा. तापसी की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. इस पोस्ट पर उनकी बहन शगुन पन्नू ने भी कमेंट किया. उन्होंने प्राउ इमोजी के साथ 'येईईई' लिखा है.
अनुराग कश्यप ने दी बधाई
बहन के अलावा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी ने तापसी पन्नू को बधाई दी है. बता दें कि तापसी पन्नू ने हाल ही में फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने ही डायरेक्ट किया है. बात करें फिल्म 'थप्पड़' की तो, इसमें तापसी पन्नू ने अमृता नाम की महिला का किरदार निभाया था. वह अपने पति के खिलाफ आवाज उठाई जब उनके पति ने एक पार्टी में सबके सामने उन्हें थप्पड़ मारा था.
'थप्पड़' में कई परतें
फिल्म की कहानी एक शहरी परिवार और अमृता के आत्म सम्मान के बारे में है. फिल्म में कई परते हैं, जो आखिरी तक सुलझती जाती हैं. बात करें वर्कफ्रंट की तो, तापसी पन्नू के पास कई फिल्में लाइनअप हैं. वह अभी 'शबाश मिठू' की शूटिंग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-
दीया मिर्जा के हनीमून पर पहुंची सौतेली बेटी, एक्ट्रेस के साथ ऐसी तस्वीर आई सामने