67th National Film Awards: 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज दिए जाएंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे. हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' बेस्ट हिंदी फिल्म चुनी गई है. इस फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात की गई थी. वहीं, कंगना रनौत को दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.


कंगना को 'मणिकर्णिका' और फिल्म 'पंगा' के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा, अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिलेगा. सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. रजनीकांत ने भी बीते दिन ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए भारत सरकार का शुक्रिया कहा है. बता दें कि 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल (ज्युरी) ने 22 मार्च 2021 को साल 2019 के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की थी. आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. 



जानिए किन फिल्मों को मिला अवार्ड 


सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला है. गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एन इंजीनियर ड्रीम’ ने  सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता है, जबकि ‘मरक्कर-अराबिक्कदालिन्ते-सिम्हम’ को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है. फिल्म ‘महर्षि’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया गया है,  जबकि आनंदी गोपाल को सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने के लिए पुरस्कार है. वहीं, धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया है, जबकि ‘मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ झांसी एंड पंगा’ के लिए कंगना रनौत ने बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड अपने नाम किया है. 


ये भी पढ़ें :-


The Big Picture: करवा चौथ पर Ranveer Singh ने लगाई Deepika Padukone के नाम की मेहंदी, हाथ पर दिखा एक्ट्रेस का नाम


Karwa Chauth 2021: Yuvika Chaudhary और Prince Narula से लेकर Kamya Punjabi तक ने इस खास अंदाज में मनाया करवा चौथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो