नई दिल्ली: इन समय देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. ऐसे में आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक इस जंग में अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं. इस बीच संजय मिश्रा के साथ फिल्म 'कांचली' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा इन दिनों नर्स बनकर मुंबई के अस्पताल में कोरोना पीड़ितों की सेवा कर रही हैं, जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि 7 महीने के कोरोना पीड़ित मोहम्मद ने कोरोना के खिलाफ़ जंग जीत ली है.


एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने कोरोना के खिलाफ़ जंग जीतने वाले बच्चे के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''7 महीने के कोरोना पीड़ित मोहम्मद ने कोरोना के खिलाफ़ जंग जीत ली है. वह हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गया है. जब उनके परिवार ने मुझे बिना वर्दी के देखा तो मुझे पहचाना नहीं. लेकिन जब मैंने उन सभी चीजों को दोहराया, जो मैं उनके साथ वार्ड में करती थी..उसके बाद वह बच्चा मेरे पास आया और मैंने सेल्फी ली..जिस तरह से उसने मुझे गले लगाया और बिना दस्ताने के..मैं उन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती. ..जय हिंद.'' फोटो में एक्ट्रेस के पास बच्चे का परिवार नजर आ रहा है, जो 7 महीने के मासूम के कोरोना से जंग जीतने के बाद बेहद खुश नजर आ रहा है.



बता दें एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल से BSC नर्सिंग में डिग्री डिग्री ली है. मुसीबत के वक्त में वह देश की सेवा कर रही हैं. उनके इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिसके चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 18985 हो गई है. वहीं, इस संक्रमण की चपेट में आने से अब तक 603 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 3259 लोग ठीक हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:


 क्या लॉकडाउन में साथ रह रहे हैं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ, बहन कृष्णा श्रॉफ ने बताई हकीकत


'रामायण' में इस एक्टर ने निभाए थे तीन किरदार, आज जी रहे हैं गुमनामी की ज़िंदगी