Madhubala-Kishore Kumar: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) भले ही आज हमारे बीच न रही हों, लेकिन उनसे जुड़े किस्से आज भी लोग जानना चाहते हैं. उनके साथ-साथ फैंस किशोर कुमार (Kishore Kumar) को भी याद करते हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि साल 1960 में मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी कर ली थी. खैर, आज बात करते हैं दोनों के बचपन की. फिल्म स्टूडियो 'बॉम्बे टॉकीज' के बारे में हम आपको अपनी एक स्टोरी में पहले ही बता चुके हैं. ये स्टूडियो वहां काम करने वालें बहुत से कलाकारों और उनके परिवारों के लिए एक छोटी सी दुनिया से कम नहीं था.
इसी बॉम्बे टॉकीज में अताउल्ला खां और उनकी बेटी बेबी मुमताज भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं. जब काम से ब्रेक मिलता तो बेबी मुमताज खेलने निकल पड़ती. उनके साथ खेलने वालों में मुमताज अली के बेटे महमूद और अशोक कुमार के छोटे भाई किशोर कुमार भी शामिल थे. किशोर कुमार अक्सर अपने स्कूल की छुट्टियों में बड़े भाई अशोक कुमार के साथ मुंबई आ जाया करते थे और स्टूडियों में भी आते-जाते रहते थे. आपको बता दें कि किशोर कुमार और बेबी मुमताज बचपन में एक साथ खेला करते थे. घर-घर खेलते हुए बेबी मुमताज, पत्नी और किशोर कुमार बनते थे पति, स्टूडियो का बिखरा हुआ सामान ही दोनों की दुनिया बन जाया करती थी.
हालांकि बच्चों का खेल तो उनके बचपन के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन किस्मत का खेल बाकी थी. नन्हीं सी बेबी मुमताज बड़ी होकर बन गईं सुपरस्टार मधुबाला जिन्होंने असल जिंदगी में किशोर कुमार से शादी कर ली थी. इस तरह से मधुबाला और किशोर कुमार के लिए बचपन का खेल बन गया जिंदगी की हक़ीक़त.
यह भी पढ़ेंः
अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आखिर बच्चन पांडे कैसे पड़ा? एक्टर ने खुद दिया जवाब
अक्षय कुमार की फिल्म का नाम आखिर बच्चन पांडे कैसे पड़ा? एक्टर ने खुद दिया जवाब