225 फिल्मों में काम करके भी पाई-पाई के मोहताज हो गए थे A.K Hangal, इलाज तक के नहीं थे पैसे!
A.K Hangal Life Facts: ए.के.हंगल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 52 साल की उम्र में 1966 में फिल्म तीसरी कसम और शागिर्द से की थी.
A.K Hangal Death Anniversary: गुजरे ज़माने के बेहतरीन एक्टर ए.के.हंगल (A.K Hangal) की आज डेथ एनिवर्सरी है. वो ऐसे कलाकार थे जिन्होंने 50 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बावजूद इन्होंने 225 फिल्मों में काम किया. इनकी रियल लाइफ भी उतार-चढ़ाव से भरी थी. रंगमंच के तरफ इनका झुकाव बचपन के दिनों से ही था लेकिन वो बड़े होकर एक दर्जी बने.
इस दौरान भी वो थिएटर से जुड़े रहे. ए.के.हंगल 1929 से 1947 तक आजादी के लड़ाई में सक्रिय भागीदार थे. हंगल साहब, बलराज साहनी और कैफी आजमी के साथ थिएटर ग्रुप इप्टा से जुड़े थे. हंगल साहब को 1947 से 1949, 2 साल तक कराची जेल में बिताना पड़ा. जेल से रिहाई के बाद वो भारत आ गए और मुंबई में बस गए. ए.के.हंगल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 52 साल की उम्र में 1966 में फिल्म तीसरी कसम और शागिर्द से की थी.
किस्सा ये भी है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे (Bal Thackrey) ने साल 1993 में ए.के हंगल की फिल्मों पर बैन लगा दिया. इन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि पाकिस्तान के नेशनल डे पर हंगल साहब हिस्सा लेते थे, जो कि बाल ठाकरे को बिल्कुल पसंद नहीं था. अपनी करियर में हंगल साहब ने 225 फिल्मों में काम किया पर अपने जीवन के आखिरी दिनों में मेडिकल खर्चों को पूरा करना भी उनके लिए मुश्किल हो गया था.
कहा जाता है कि ए.के हंगल के बेटे ने जब इलाज के लिए पैसे ना होने की बात बताई थी तो उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इन्हें इलाज के लिए 20 लाख रुपए दिए थे. साथ ही करण जौहर (Karan Johar) समेत कई और लोगों ने आर्थिक मदद की थी लेकिन 26 अगस्त 2012 को ए.के हंगल की मौत हो गई थी.
माही विज के प्लेन में लगी आग, हादसे में बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस का झलका दर्द
Saawan Kumar Tak Death: सावन कुमार टाक के निधन पर सलमान खान ने जताया शोक, ऐसे दी खास श्रद्धांजलि