Cristiano Ronaldo के वायरल हुए वीडियो पर बना Amrita Rao का मीम, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक की बजाय पानी पीने की सलाह दिए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर मीम शेयर किए जा रहे हैं. अमृता राव के एक फिल्म 'विवाह' के मीम से भी इसे रिलेट किया जा रहा है. अमृता राव ने भी अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए मजाकिया तरीके से लिखा, "ये आप क्या कर रहे हैं?"
पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने हाल ही में लोगों को सॉफ्ट ड्रिंक की बजाय पानी पीने की सलाह दी थी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स उनपर कई तरह के मीम भी बना रहे हैं. अमृता राव के एक फिल्म 'विवाह' के मीम से इसे रिलेट किया जा रहा है. इस फिल्म के एक सीन में अमृता शाहिद के लिए पानी लेकर आती हैं और कहती हैं 'जल लीजिए, आप थक गए होंगे.' सोशल मीडिया यूजर्स ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के एक्शन और अमृता राव के डायलॉग को मिलाकर यह मीम बनाया है. इसपर अब अमृता राव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अमृता राव ने एक फोटो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'आप क्या कह रहे हैं?' इसके साथ उन्होंने पानी पीने और हंसने वाली इमोजी शेयर की है. उनकी इस पोस्ट को अब तक 17 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. इससे पहले अमृता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'जल लेंगे' वीडियो भी शेयर किया था. लोगों को उनका ये वीडियो पसंद आया था.
Wat'er Are U Saying !!! 😛🥤 https://t.co/DAs984Ayj2
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) June 16, 2021
Same energy @AmritaRao @Cristiano pic.twitter.com/uOXfWUI56C
— Jofra 🎯 (@Niteish_14) June 16, 2021
Jal lijiye pic.twitter.com/tJauOZuOCt
— chikoo ➐ (@tweeterrant) June 16, 2021
जानिए क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में रोनाल्डो ने यूरोपीय चैंपियनिशप में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान अपने सामने से दो कोका-कोला की बोतलों को हटा दिया था. इसके बाद इस दिग्गज कंपनी को चार अरब डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़) का झटका लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत घट गई थी. इसके बाद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया.
It caused Coca Cola lose $4 Bn market value in one day!#christianoronaldo pic.twitter.com/0Oad55RrTP
— Shwetank (@shwetankbhushan) June 16, 2021
ये भी पढ़ें :-
Covid 19 vaccination: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हो सकता है ? स्टडी से साफ हुई तस्वीर