Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आया नया मोड़, सीरत से मिला कायरव, क्या कार्तिक जान पाएगा सीरत की सच्चाई?
टीवी का फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कार्तिक और नायरा की जुदाई का दौर चल रहा है. शो में दोनों ही बहुत नाजुक वक्त से गुजर रहे हैं. और दर्शकों को भी शो की ये नई कहानी काफी पसंद आ रही है.
![Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आया नया मोड़, सीरत से मिला कायरव, क्या कार्तिक जान पाएगा सीरत की सच्चाई? A new twist in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आया नया मोड़, सीरत से मिला कायरव, क्या कार्तिक जान पाएगा सीरत की सच्चाई?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25150949/Screenshot_2021-01-25-09-28-20-83-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का कफी पसंदीदा शो.इसमें कार्तिक और नायरा की जोड़ी को सभी बहुत पसंद करते हैं. हाल ही में इस शो दिखाया गया था कि नायरा एक पहाड़ी से नीचे गिर जाती है और उसकी मौत हो जाती है.जिसके बाद ये अफवाहें सामने आने लगी थी कि शिवांगी जोशी ने अब इस शो को अलविदा कह दिया. शिवांगी के फैन्स को भी ये सुनकर झटका लगा था. लेकिन अब शो में एक बार फिर नायरा यानि शिवांगी ने वापसी कर ली है. नायरा शो में अब एक नए किरदार सीरत के रोल में नजर आ रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहाड़ी से गिरने के बाद नायरा कि याददाशत चली गई है और वो सीरत बन गई है.
मौत के सीन को शूट करना रहा मुश्किल - शिवांगी
वहीं शिवांगी की मानें तो उनकी मौत वाला सीन शूट करना सभी के लिए बहुत ही मुश्किल रहा था. उन्होंने बताया कि इस सीन को करते वक्त सभी काफी इमोशनल हो गए थे. और उनके लिए भी ये करना बहुत मुश्किल रहा था. लेकिन उनके ये जानकर अच्छा लग रहा था कि वो अब शो में एक नए रूप में वापसी करने वाली है.
नायरा बनी सीरत
बता दें कि शो में अभी नायरा सीरत शिखावत के रूप में वापस आई है. जो बॉक्सर बनना चाहती है. इसी बीच कार्तिक और नायारा का बेटा कायरव भी उसी शहर के एक बोर्डिंग स्कूल में चला जाता है जहां सीरत रहती है.और दोनों का एक मेले में आमना-सामना भी हो जाता है.कायरव सीरत को देखकर उसके गले लग जाता है और रोने लगता है, तभी सीरत उसे दूर हटा देती है. इसके बाद कायरव कार्तिक को फोन करता है और बताता है कि नायरा को देखा है. वहीं कायरव की बात सुनकर हैरान परेशान कार्तिक तुरंत कायरव के स्कूल पहुंचता है.और तय करता है कि वो पता लगाकर ही रहेगा कि आखिर वो लड़की कौन है जिस कायरव ने देखा है.
जल्द होगा सीरत और कार्तिक का आमना-सामना
आपको जानकर खुशी होगी कि अब शो में जल्द ही कार्तिक और सीरत का आमना-सामना होने वाला है. इसी बीच शो में एक और नया किरदार दिखाया गया है.जिसका नाम है रिया. अब राजन शाही ने शो में इस नए ट्रैक को पेश करके एक बड़ा जोखिम तो लिया है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि ये नई कहानी कामयाब हो पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें-
Bernie Sanders Memes: मलाइका, प्रियंका और दीपिका से भी मिले थे बर्नी सैंडर्स, यकीन नहीं तो तस्वीरें देखें फैशन डिजाइनर हैं नताशा दलाल, डिजाइन करती हैं ब्राइडल कपड़े, जानिए वरुण धवन की पत्नी के बारे में सब कुछट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)