Anchor के हिंदी बोलने पर A R Rahman ने दिया ये रिएक्शन, दर्शक लगे हंसने
हाल ही में एआर रहमान एक इवेंट में अपनी फिल्म को प्रमोट करते और अपनी फिल्म के न्यूकमर एहान भट्ट को इंट्रोड्यूज करते दिखाई दिए. यह वाकया उसी इवेंट में हुआ.
एआर रहमान भारतीय संगीत के वो सितारे हैं देश ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में फेमस हैं. एआर रहमान की फैन्स की संख्या करोड़ो में है. एआर रहमान संगीत की दुनिया में सबसे बड़ा नाम है और उनके गाने आज भी हर जगह सुनने को मिलते हैं. एआर रहमान संगीत के अलावा अपने कूल अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 99 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एआर रहमान एक इवेंट में अपनी फिल्म को प्रमोट करते और अपनी फिल्म के न्यूकमर एहान भट्ट को इंट्रोड्यूज करते दिखाई दिए.
View this post on Instagram
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वो एक समारोह में पहुंचे जहां मौजूद एंकर ने न्यूकमर एहान भट्ट का और एआर रहमान का हिंदी में स्वागत किया. जिसके बाद एआर रहमान एंकर को ट्रोल करते हुए दिखाई दिए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एंकर सबसे पहले ए आर रहमान को बधाई देती सुनाई दे रही हैं, फिर उसके बाद हिंदी में कहती हैं कि, 'एहान भट्ट, चेन्नई में आपका हार्दिक स्वागत करती हूं.' इसके बाद ए आर रहमान कहते हैं , 'हिंदी'? ऑडियंस में मौजूद सभी लोग हंसते हुए सुनाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
एआर रहमान की आने वाली फिल्म 99 को विश्वेष कृष्णमूर्ती ने डायरेक्ट किया है. एआर रहमान की इस फिल्म में एहान भट्ट के साथ एडिल्से वारगस दिखाई देंगे. ये म्यूजिकल स्टोरी 16 अप्रैल को थिएटर में आएगी.