Tiger Shroff luxurious life: आलीशान घर से लेकर 200 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स टीम तक, करोड़ों के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ
ये बात तो साफ है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बी टाउन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं. आज टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बड़ी ही आलीशान ज़िंदगी बिताते हैं.
![Tiger Shroff luxurious life: आलीशान घर से लेकर 200 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स टीम तक, करोड़ों के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ A sea facing 8BHK apartment to sports team read about Tiger Shroff luxurious life Tiger Shroff luxurious life: आलीशान घर से लेकर 200 करोड़ रुपये की स्पोर्ट्स टीम तक, करोड़ों के मालिक हैं टाइगर श्रॉफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/766d6cd0f828edb793fd91414dfbbb21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff luxurious life: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' के साथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लोग टाइगर (Tiger Shroff) के डांस और एक्शन स्टाइल दोनों पर फिदा हैं. जल्द ही वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी अगली फिल्म 'बड़े मिया, छोटे मिया' में नज़र आएंगे. वहीं, ये बात तो साफ है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बी टाउन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक हैं. आज टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बड़ी ही आलीशान ज़िंदगी बिताते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 11 मिलियन डॉलर यानी 84 करोड़ रुपये है. उनके पास कई महंगी चीज़ें हैं जिनकी एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
View this post on Instagram
8BHK Sea Facing apartment worth Rs 31.5 crore: टाइगर श्रॉफ ने पिछले साल मुंबई के बांद्रा इलाके में 8 बीएचके सी फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है. इस घर में टाइगर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर श्रॉफ ने इस घर के लिए 31.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उनके आलीशान घर में एक ओपन-एयर जिम, रॉक क्लाइम्बिंग एरिया और एक डांस स्टूडियो भी है.
Bengaluru Tigers worth Rs 200 crore: हम सभी जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ फिटनेस और गेम्स को लेकर काफी इमोशनल हैं. वो सुपर फाइट लीग (एसएफएल) से भी जुड़े हुए हैं. इसके अलावा वो बेंगलुरु टाइगर्स के को-ऑनर भी हैं.
Car Collection:टाइगर श्रॉफ लग्ज़री गाड़ियों के दीवाने हैं. कई बी-टाउन सेलेब्स की तरह, टाइगर श्रॉफ के पास एक रेंज रोवर है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास एक SS Jaguar और बीएमडब्ल्यू सीरीज भी है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)