बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच इन दिनों ट्विटर पर युद्ध छिड़ा हुआ है. गुरुवार को तो दोनों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली. दरअसल ये दोनों सितारे कृषि कानून को लेकर अलग-अलग विचारों के चलते सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे. इस दौरान दोनों के फैंस भी अलग-अलग खेमों में बंटे हुए नजर आए. हालांकि कंगना और दिलजीत के बीच छिड़ी जंग शांत भी हो गई है लेकिन उनके फैंस ट्विटर पर #DiljitVsKangna ट्रेंड करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो कंगना और दिलजीत के ट्विटर वॉर को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है. चलिए एक नजर डालते हैं कुछ मजेदार मीम्स पर
ये है पूरा मामला
दरअसल हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी. यह एक बुजुर्ग महिला के किसान आंदोलन में शामिल होने की फोटो थी. कंगना ने इसी फोटो पर ट्वीट किया था , जिसमें महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बानो बताते हुए लिखा था कि वह 100 रुपये के लिए किसी भी आंदोलन में शामिल हो सकती है और अब किसान आंदोलन में आई है. हालांकि इस ट्वीट पर विवाद होते ही कंगना ने इसे डिलीट भी कर दिया था.
गौरतलब है कि कंगना ने जिस महिला की तस्वीर को लेकर ट्वीट किया था,उन्हें पंजाब के बठिंडा की महिंदर कौर बताया जा रहा है. बाद में महिंदर कौर का एक वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी को इतना भी अंधा नहीं होनी चाहिए कि वह कुछ भी बोलने लगे. बस यहीं से इन दोनों सितारों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें
कंगना रनौत को टक्कर देने के लिए स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने किया दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट, कही ये बातें
KBC 12: राष्ट्रपति से जुड़े सवाल पर कंटेस्टेंट से ले डाली तीन लाइफलाइन, क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब