A Suitable Boy: Tabu के साथ आधी उम्र के Ishaan Khattar कर रहे हैं रोमांस, सामने आया शानदार ट्रेलर
इन दिनों एक के बाद एक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. जहां एक तरफ बहुत जल्द अमेजन प्राइम (Amazone Prime) 'मिर्जापुर- 2' (Mirzapur) लेकर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
![A Suitable Boy: Tabu के साथ आधी उम्र के Ishaan Khattar कर रहे हैं रोमांस, सामने आया शानदार ट्रेलर A Suitable Boy trailer release Ishaan Khatter and Tabu love story challenges society in a newly independent India A Suitable Boy: Tabu के साथ आधी उम्र के Ishaan Khattar कर रहे हैं रोमांस, सामने आया शानदार ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/12014018/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों एक के बाद एक कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. जहां एक तरफ बहुत जल्द अमेजन प्राइम (Amazone Prime) 'मिर्जापुर- 2' (Mirzapur) लेकर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'अ सूटेबल बॉय' (A Suitable Boy) सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तबु (Tabu) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के छोटे भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. साथ ही आपको बता दें कि ये सीरीज राइटर विक्रम सेठ बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर बेस्ट है और वो नॉवेल भी इसी नाम पर है. 'मिर्जापुर 2' की तरह ये सीरीज भी 23 अक्टूबर को ही रिलीज होने वाली है.
So this is what romance looked like before the internet?#ASuitableBoy@MiraPagliNair #VikramSeth #Tabu #IshaanKhatter #TanyaManiktala @RamKapoor #VinayPathak @MrVijayVarma #VijayRaaz @ShahanaGoswami #MahiraKakkar @dasnamit @RanvirShorey @RasikaDugal #ManojPahwa #AamirBashir pic.twitter.com/THEgsgwXEq
— Netflix India (@NetflixIndia) October 9, 2020
'अ सूटेबल बॉय' 4 ऐसे परिवारों की कहानी है जो समाज के नियमों को बदलना चाहते हैं.19 साल की 'लता' अपना जीवसाथी खुद चुनना चाहती है. लेकिन उसकी मां उसके लिए एक सूटेबल बॉय की तलाश में हैं. लता के अलावा 'मान कपूर' जिसे ईशान खट्ट ने निभाया है वो एक प्रोस्टिट्यूट 'सइदा बाई' उर्फ तबू से इश्क करने लगते हैं. 'मान' और 'सइदा' के इस रिश्ते से मान कपूर के पिता यानि राम कपूर (Ram Kapoor) को दिक्कत है.
ट्रेलर को देखन के बाद लोग इस सीरीज से एक अच्छी कहानी की उम्मीद कर रहे हैं. राम कपूर, तबू, ईशान खट्टर के अलावा इस सीरीज में विनय पाठक, विजय वर्मा, रणवीर शौरी, रणदीप हुड्डा और मनोज पहवा जैसै शानदार कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे. ट्रेलर में हर किसी का ध्यान तबू और ईशान के रोमांस पर जा रहा है. इस जोड़ी को साथ देखने के लिए दर्शक काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. अब ट्रेलर के बाद से लोगों में इस सीरीज के लिए और एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)