(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Naseem Banu Death Anniversary: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं नसीम बानो, ब्यूटी क्वीन का खिताब भी किया था हासिल
Naseem Banu Death Anniversary: भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ थीं नसीम बानो. आज 4 जुलाई को उनकी पुण्यतिथी है.
Naseem Banu Death Anniversary: उस दौर में महिलाओं का सिनेमा में होना ही बहुत बड़ी बात हुआ करता था. उस समय ‘ब्यूटी क्वीन’ (Beauty Queen) और ‘पहली महिला सुपरस्टार’ (First Female Superstar) का खिताब अपने नाम करना काफी बड़ी बात रही होगी. नसीम बानो को शायद ही आज के दौर में कोई पहचानता होगा. लेकिन उनके हुस्न और एक्टिंग की वजह से ही उन्हें ‘ब्यूटी क्वीन’ और ‘पहली महिला सुपरस्टार’ जैसे खिताब दिए गए थे. आज नसीम बानो की डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) पर श्रद्धांजलि (Tribute).
पहली फिल्म - 1935 में उनकी पहली फिल्म ‘खून का खून (हेमलेट)' (Ophelia in Hamlet 'Khoon ka Khoon) रिलीज हुआ था. इस फिल्म में उनके को-स्टार थें सोहराब मोदी (Sohrab Modi). 1939 में फिल्म पुकार से उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में नसीम ने महारानी नूरजहॉं (Noor Jahan) की भूमिका निभाई. संगीतकार नौशाद (Naushad) के हिसाब से उन्हें अपनी फिल्मों के प्रचार विज्ञापनों की वजह से परी-चेहरा मिला. ये बात भी कम लोग ही जानते होंगे कि नसीम बानो एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) की मां और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की सास थीं.
पर्सनल लाइफ - दिल्ली शहर में जन्मी नसीम, जिनका पहले नाम रोशन आरा बेगम (Roshan Ara Begum) था. उनके पिता हसनपुर के नवाब अब्दुल वहीद खान थे. उनकी मां शमशाद बेगम (Shamshad Begum), जोकि उस समय कि मशहूर गायिका थीं, वह शुरू से चाहती थी कि उनकी बेटी नसीम एक डॉक्टर बने. एक बार जब नसीम अपनी मां के साथ फिल्म की शूटिंग देखने के लिए मुंबई गई थी, तभी उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक पैदा हुआ. नसीम इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें फिल्म सेट पर देखते ही फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे. नसीम बानो ने अपने बचपन के दोस्त मियां अहसान-उल हक से शादी की थी. जिन्होंने आगे चलकर ताज महल पिक्चर्स बैनर की शुरूआत की थी. इस बैनर तले नसीम और उनके पति ने कई फिल्मों का निर्माण किया.
आखरी फिल्म - फिल्म ‘अजीब लड़की’ (Ajeeb Ladki) नसीम की आखरी फिल्म थी. यह वही दौर था जब सायरा बानो फिल्मों में दस्तक देने वाली थी. नसीम (Naseem Banu ) ने अपनी बेटी सायरा बानो(Saira Banu) के लिए अपने फिल्मी करियर को सदा के लिए अलविदा कह दिया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनकी तुलना उनकी बेटी से की जाए. सदा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद वह फैशन डिजाइनर बन गई. उन्होंने कई फिल्मों में सायरा के लिए ड्रेस भी डिजाइन की. 18 जून 2002 को 85 साल की उम्र में नसीम ने अंतिम सास ली.