मॉडल और टीवी एक्ट्रेस ने एक पायलट पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने मुंबई के उपनगर स्थित ओशिवारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि टीवी एक्ट्रेस ने पिछले हफ्ते शिकायत दर्ज कराई थी, सोमवार को इस मामले में आरोपी पायलट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.


मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी पायलट से मुलाकात


अधिकारी ने ये भी बताया कि पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में एक्ट्रेस ने कहा है कि पिछले साल दिसंबर महीने में उसकी मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक पायलट से हुई थी. दोनों के बीच बातें हुई और फिर पायलट ने उससे शादी का वादा किया. शिकायत के मुताबिक मूल रूप से भोपाल निवासी पायलट अक्सर एक्ट्रेस से लंबी बात करता था और सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच काफी चैटिंग भी हुई. 10 दिन पहले आरोपी पायलट ने एक्ट्रेस को फोन किया और उससे मिलने और घर देखने की इच्छा जाहिर की.


मामले की जांच कर रही है पुलिस


पुलिस अधिकारी ने दर्ज की गई शिकायत के आधार पर बताया कि एक्ट्रेस मुंबई में अकेली रहती है. पायलट द्वारा इच्छा जाहिर किए जाने पर उसने उसे अपने घर पर बुला लिया. जहां कथित तौर पर पायलट ने एक्ट्रेस के साथ रेप किया. शिकायत के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को माता-पिता से मिलाने और शादी का वादा किया था. लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया. जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


सैफ अली खान की 'तांडव' पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- जानबूझकर रखे ये सीन, जेल में डालो


Kaun Banega Crorepati 12 में राहुल रावल ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर शो को किया क्विट, ये था सही जवाब