बॉलीवुड की दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो श्रीदेवी के इंटरव्यू के है, जहां उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर उन्हें डिस्टर्ब करती नज़र आ रही हैं. वहीं, वीडियो में श्रीदेवी खुशी को डांटते हुए भी नज़र आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है. हालांकि, लोग इसे अब जमकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में श्रीदेवी इंटरव्यू देती दिख रही हैं. वहीं, खुशी उनके और कैमरे के सामने से भागती हुई नजर आ रही हैं. तभी श्रीदेवी उन्हें डांटते हुए कहती हैं, "खुशी प्लीज़ चुपचाप बैठो!" इस छोटे से वीडियो क्लिप पर लोग जमकर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, "आपको बहुत मिस कर रहा हूं." वहीं, एक और यूजर ने श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा, "आप भले हम सबको छोड़कर जा चुकी हैं लेकिन हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी." एक और यूजर ने लिखा, "आपकी बेटियां आपका नाम रोशन करेंगी."
श्रीदेवी ने की कई हिट फ़िल्में
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार के नाम से चर्चित श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फ़िल्में दीं. चांदनी, मिस्टर इंडिया, खुदा गवाह, चालबाज़ और लाडला जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस आज भी याद की जाती है. श्रीदेवी ने भी अपने करियर के पीक पर बोनी कपूर के साथ घर बसा लिया था. शादी के बाद उन्होंने फ़िल्में साइन करना ना के बराबर कर दिया था और अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त हो गई थीं.
फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में हुई थी मौत
श्रीदेवी ने फिल्म जीरो में कैमियो किया था, लेकिन वह अपने इस कैमियो को ऑन स्क्रीन नहीं देख पाईं. फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में उनकी मौत हो गई. इस फिल्म में कैटरीना, अनुष्का और शाहरुख खान लीड रोल में थे. श्रीदेवी की मौत सभी के लिए एक गहरा रहस्य बनी हुई है. आज तक, उसकी मौत की गुत्थी का हल नहीं हो पाया कि उनका अचानक निधन कैसे हो गया. ऐसा बताया जाता है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण वह बाथटब में गिर गई थीं. उनकी अचानक मौत ने सभी को हिला दिया था. श्रीदेवी की मौत के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. दिल का दौरा पड़ने की वजह को लेकर श्रीदेवी की मौत के बाद उनके चाचा वेणुगोपाल रेड्डी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा था, ''बोनी को कुछ फिल्मों में नुकसान हुआ था और श्रीदेवी को कर्ज चुकाने के लिए अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी थी. श्रीदेवी को इस बात का हमेशा अफसोस रहा.''
ये भी पढ़ें :-
Hina Khan को हुआ दूसरी बार प्यार, कैसे, कब और किसके साथ देखिए इस वीडियो में...