(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूट्यूबर पर अक्षय कुमार का 500 करोड़ के मानहानि का केस, सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की मदद का लगाया था आरोप
सुशांत मौत मामले में अक्षय कुमार पर आरोप लगाने वाला एक यूट्यूबरअब खुद मुश्किल में फंस गया है. दरअसल अक्षय कुमार ने यूट्यूबर पर 500 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दर्ज किया है. यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने एक वीडियो जारी कर अक्षय पर आरोप लगाया था कि उन्होंने रिया चक्रवर्ती की कनाडा जाने में मदद की है. वह इस वीडियो से 15 लाख की कमाई कर चुका है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने एक यूट्यूबर को 500 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भेजा है. यूट्यूबर ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अक्षय कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद अब अक्षय कुमार ने भी यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी के खिलाफ 500 करोड़ की मानहानि का केस दर्ज करा दिया है,
रिया चक्रवर्ती की मदद करने का लगाया था आरोप
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने अपनी एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं सिद्दीकी ने वीडियो में यह भी कहा था कि अक्षय ने रिया चक्रवर्ती को देश से निकलने और कनाडा जाने में पूरा सहयोग किया है. यूट्यूब सिद्दीकी ने ये भी आरोप लगाया था कि सुशांत मौत मामले में अक्षय कुमार की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से कुछ गुप्त बातचीत हुई है. यूट्यूबर के मुताबिक, अक्षय कुमार सुशांत की फिल्म एम.एस धोनी की सफलता से खुश नहीं थे
वीडियो से यूट्यूबर कमा चुका है 15 लाख
वहीं रिपोर्ट की माने तो यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी अपनी इस वीडियो से अब तक 15 लाख कमा चुका है. बिहार का रहने वाला राशिद पेशे से सिविल इंजीनियर है और उसका एफएफ न्यूज के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी है.
पहले भी किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी को पुलिस पहले भी सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भ्रामक खबरें फैलाने और सीएम उद्धव ठाकरे व उनके बेटे आदित्य ठाकरे का नाम लेने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़ें
‘जुग जुग जियो’ में दिखेगी वरूण धवन और कियारा की सिजलिंग केमिस्ट्री, देखिए दोनों का लुक
कोरोना: सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, स्टॉफ मेंबर्स की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव