Tara Sutaria-Aadar Jain की शादी की चर्चाओं के बीच आदर ने तारा को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन
Tara Sutaria Birthday: तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड आदर जैन ने एक्ट्रेस के 26वें बर्थडे पर उन्हें स्पेशल तरीके से विश किया. थ्रो-बैक फोटो के साथ स्वीट कैप्शन शेयर किया है.
![Tara Sutaria-Aadar Jain की शादी की चर्चाओं के बीच आदर ने तारा को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन Aadar Jain wishes tara sutaria on her 26th birthday with throwback picture actress gave reaction Tara Sutaria-Aadar Jain की शादी की चर्चाओं के बीच आदर ने तारा को किया स्पेशल तरीके से बर्थडे विश, एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/7aea05fc0ad16ba9bbf37f7b27979353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tara Sutaria-Aadar Jain: तारा सुतारिया 19 नवंबर को 26 साल की हो गई हैं. तारा(Tara Sutaria) के बर्थडे पर उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन(Aadar Jain) ने खास तरीके से विश किया है. तारा सुतारिया और आदर जैन की शादी की चर्चाएं इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा और आदर अगले साल शादी भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आदर अपने कजन भाई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से पहले शादी के बंधन में बंध सकते हैं. शादी की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को तारा के 26 वें जन्मदिन पर आदर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पुरानी फोटो शेयर की है. फोटो के साथ आदर ने लिखा है हैप्पी बर्थडे माई. इसी के साथ आदर ने दिल का इमोजी लगाया है.
तारा सुतारिया के जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड आदर जैन ने जो फोटो शेयर की है उसमें दोनों समुद्र में जेट-स्की का मजा ले रहे हैं. तारा सुतारिया आदर के पीछे बैठी हैं. एक्ट्रेस ने आदर के कंधे पर हाथ रखा है. आदर के विश करने के साथ ही तारा सुतारिया ने उन्हें कमेंट में थैंक्यू भी स्पेशल तरीके से कहा है. तारा सुतारिया ने माई व्होल और साथ ही दिल के इमोजी लगाए हैं.
View this post on Instagram
तारा सुतारिया की जुड़वा बहन पिया सुतारिया ने इससे पहले बर्थडे केक्स काटते हुए फोटो शेयर की थी. पिया ने कैप्शन में लिखा था हैप्पी 26 टू माई अदर हाफ. लव यू टू द मून. फोटो में दोनों बहने हस्ते हुए बर्थडे केक्स काट रही थीं. फोटो में दिख रहे तीन केक्स में से एक केक पर लिखा था हैप्पी बर्थडे पिया एंड तारा. एक्ट्रेस की यह खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
बता दें कि तारा और आदर जैन ने अपने रिश्ते को पिछले साल अगस्त में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. जिसमें तारा ने आदर के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करके उन्हें अपना बताया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)