She 2: एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने ‘आश्रम’ (Aashram) के तीनों सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है। 2 जून को रिलीज हुई आश्रम में भी उनकी भूमिका जबरदस्त रही। हालांकि, इन दिनों उनकी चर्चाएं ‘आश्रम 3’ के लिए नहीं, बल्कि इम्तियाज अली द्वारा लिखित और निर्मित वेब सीरीज 'शी 2' (She 2) के लिए हो रही है.
‘शी 2’ का ट्रेलर आउट
इस नेटफ्लिक्स सीरीज का ट्रेलर 8 जून 2022 को रिलीज हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें अदिति अंडरकवर कांस्टेबल के रूप में नजर आएंगी, जो एक टास्क के लिए ‘सेक्स वर्कर’ बनती हैं। वह इसमें भूमिका परदेशी उर्फ भूमि का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस की एक्टिंग को देख उनके फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘शी 2’
आरिफ अली द्वारा निर्देशित ‘शी 2’ में अदिति के अलावा शिवानी रंगोल, सैम मोहन और सुहिता थट्टे भी नजर आएंगे। ये सीरीज 17 जून 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, जिसमें कुल 7 सीजन होंगे. ‘शी’ के पहले सीजन को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। पहला सीजन 2020 में देखने को मिला था।
मराठी और साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अदिति
वहीं, अदिति की बात करें तो, उनकी एक्टिंग का नजारा ‘आश्रम’ के तीनों सीजन में देखने को मिल गया है. इसमें वह बॉबी देओल के साथ नजर आई हैं। अदिति मराठी और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘जेमिनी गणेशनम सुरुली राजानुम’ और ‘लई भारी’ में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें
Vidya Balan की निकल गई चीख, वजह जानकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी