मिर्ची बड़े से लेकर जूनागढ़ फोर्ट तक...विदेशी BF के साथ वेकेशन पर निकलीं Aaliyah Kashyap ने कुछ भी नहीं छोड़ा
Aaliyah Kashyap Bikaner Video: आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें उन तमाम पलों की झलकियां दिखाई है जो उन्होंने अपने लवर शेन के साथ बिताई है.
![मिर्ची बड़े से लेकर जूनागढ़ फोर्ट तक...विदेशी BF के साथ वेकेशन पर निकलीं Aaliyah Kashyap ने कुछ भी नहीं छोड़ा Aaliyah Kashyap Shared a video of bikaner vacation, said-best experience ever मिर्ची बड़े से लेकर जूनागढ़ फोर्ट तक...विदेशी BF के साथ वेकेशन पर निकलीं Aaliyah Kashyap ने कुछ भी नहीं छोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/b7da26ae8c5935cbbecb48d8cb6e1c07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaliyah Kashyap Bikaner Video: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप दूसरे स्टार किड्स की तरह फिल्में तो नहीं कर रहीं, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर बराबर अपना जलवा बिखेरती रहती हैं. पिता की ही तरह बेबाक आलिया आजकल अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं और फिलहाल बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर (Shane Gregoire) के साथ बिकानेर वेकेशन पर हैं. वेकेशन की कई तस्वीरें और फोटोज वो शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट खबर की बात करें तो आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है, जिसमें उन तमाम पलों की झलकियां दिखाई है जो उन्होंने अपने लवर शेन के साथ बिताई है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
इस वीडियो में बिकानेर की खूबसूरती है, वहां का रॉयल ट्रीटमेंट हैं, शानदार पकवान है, आलीशान होटल है, ऐतिहासिक किलें है और आलिया के प्यारे बॉयफ्रेंड शेन भी हैं. वीडियो में जूनागढ़ फोर्ट से लेकर टेस्टी राज कचौड़ी और मिर्ची वड़ा सब कुछ मिलेगा. इसके साथ कैप्शन में आलिया ने लिखा, 'अब तक का सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस''
बता दें इससे पहले बिकानेर में ही अपनी एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी. जिसमें वो अपने होटल रुम के बेड पर ब्रेकफास्ट के साथ बैठी थी और अपने बॉयफ्रेंड को किस करते हुए नजर आ रही थीं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
आलिया को लेकर एक बार अनुराग कश्यप ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपनी विदेशी बेटी को अपनी देसी फिल्मों में लॉन्च नहीं करेंगे. आलिया अपने मन का करेगी. लेकिन अनुराग ने ये भी कहा था कि उन्हें एक्टिंग सीखनी पड़ेगी. बता दें आलिया ने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए एक शॉर्ट फिल्म में काम किया हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)