बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास चल नहीं पाया लेकिन फिर भी उन्हें 'लगान' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी शानदार फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. कुछ फिल्मों के बाद ग्रेसी ने बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया था. हालांकि, बीते कई सालों से ग्रेसी टीवी सीरियल्स में नजर आ रही हैं. टीवी की दुनिया में 'मां संतोषी' बनकर ग्रेसी ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे में ग्रेसी सिंह की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ग्रेसी की साड़ी पहने हुए फोटो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि उनका लुक इन 20 सालों में कितना बदल चुका है. इन तस्वीरों में ग्रेसी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि साल 1997 में जीटीवी के सीरियल अमानत से ग्रेसी को पहचान मिली थी. जिसके बाद उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला. ग्रेसी सिंह ने साल 2001 में आमिर खान के साथ फिल्म 'लगान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म की सफलता के बाद ग्रेसी ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो मुकाम नहीं मिला जिसकी वो चाह रखती थीं.
वहीं, 'लगान' के बाद ग्रेसी ने संजय दत्त के साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में काम किया और ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद ग्रेसी अजय देवगन के साथ 'गंगाजल' और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'अरमान' में भी दिखाई दीं. सफल फिल्मों का हिस्सा रहने के बाद भी ग्रेसी के करियर को कोई फायदा नहीं पहुंचा, जिसके बाद उन्हें टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः
Ajay Devgn के नए बंगले के बारे में ये है खास बातें, 60 करोड़ रुपये है कीमत