Aamir Khan Challenged Katrina Kaif: आज भले ही एक्ट्रेस कैटरीना कैफ विक्की कौशल संग शादी कर के एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं, लेकिन एक समय था जब सलमान खान के साथ उनके काफी नजदीकी रिश्ते थे. लोग तो आज भी दोनों की तस्वीरों को जोड़कर मीम्स बनाते हैं. इनके अधूरे रिश्ते पर चुटकी लेने का मौका तो आमिर खान ने भी नहीं छोड़ा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो सामने आया है, जब कैटरीना कैफ एक चैट शो का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान आमिर खान ने उनके लिए एक स्पेशल मैसेज भेजा था. उस समय आमिर ने खुलासा किया उनके और कैटरीना के बीच एक चैलेंज बाकी है. उन्होंने बताया कि इस चैलेंज के तहत दोनों के बीच 'शतरंज' का एक मुकाबला होगा. इस मुकाबले में अगर कैटरीना हारती हैं तो उन्हें बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर 'दिल चीज क्या है, आप मेरी जान लीजिए' गाना होगा.
अब यह बात तो सभी जानते हैं कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं. वीडियो में आमिर खान की इस बात पर कैटरीना कैफ शरमाती नजर आ रही हैं. आमिर आगे बताते हैं कि 'इस शर्त से वह इतनी डर गई कि कभी गेम खेला ही नहीं. कैटरीना मुझसे हारना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने कभी मेरे साथ चेस खेला ही नहीं'. वीडियो के आखिर में दिख रहा है कि कैटरीना मजाक में कह रही हैं कि 'मैं उन्हें जान से मार दूंगी'. बताते चलें कि यह चैट शो साल 2019 का है, जिसका वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान और कैटरीना कैफ ने एक साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) और 'धूम 3' (Dhoom 3) में काम किया है. तभी से दोनों के बीच काफी दोस्ती है. वहीं बात कैटरीना और सलमान की करें तो एक वक्त था जब सलमान और कटरीना के बीच काफी नजदीकियां थीं. दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते थे. हालांकि बाद में ये जोड़ा अलग हो गया है लेकिन आज भी दोनों के बीच गहरी दोस्ती है.
Mika Singh Marriage : कब शादी करेंगे Mika Singh? इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सबके सामने खोल दिया राज़