नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान कई कलाकारों के वीडियोज और तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें उन्हें आर्थिक तंगी से जूझते हुए देखा गया. वहीं, कुछ एक्टर तो वीडियो के जरिए मदद तक मांग चुके हैं. अब आमिर खान के साथ फिल्म 'गुलाम' में काम कर चुके एक्टर जावेद हैदर का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, एक टिकटॉक वीडियो में जावेद हैदर ठेले पर सब्जी बेचते दिख रहे हैं. साथ ही इस वीडियो में वह गाना भी गा रहे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयरल हो रहा है.


इस वीडियो को एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. डॉली बिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''वो एक्टर है, आज वो सब्जी बेच रहा है, जावेद हैदर.''



वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई काम नहीं मिल रहा है.'' वीडियो पर कमेंट कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि जावेद हैदर टिकटॉक वीडियो में परेशान नहीं बल्कि गाना गाते हुए सब्जी बेच रहे हैं. हैदर वीडियो में 'दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे' सॉन्ग गाते हुए एक ग्राहक को टमाटर दे रहे हैं. इस मश्किल वक्त में भी उनका अंदाज देखकर लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.


एक और अन्य ट्वीट में डॉली ने लिखा, ''जावेद हैदर एक भारतीय एक्टर हैं, जो फिल्म 'बाबर' (2009) और टीवी सीरीज 'जेनी और जुजू' (2012) में काम कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म 'लाइफ की ऐसी की तेसी' में भी काम किया था. बता दें कि फिल्मों में हैदर बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: 


Photos: 'भाभीजी घर पर है' की शूटिंग शुरू, सेट पर कुछ यूं नजर आईं 'अंगूरी भाभी'


सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस: बॉलीवुड निर्माता संदीप सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला