बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने ट्रेनर और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर के साथ अपनी किक बॉक्सिंग करते हुए की एक वीडियो साझा की है. वीडियो में इरा ने पर्पल टॉप और काले रंग की लेगिंग पहनी हुई है जबकि नूपुर ने सफेद टी शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स को कैरी किया हुआ है. इरा किक बॉक्सिंग करने की कोशिश करती दिखाई देती हैं. वहीं इरा किक बॉक्सिंग में गलती करने के लिए नूपुर से माफी भी मांगती हैं.



वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा कि, ‘किक-बॉक्सिंग स्पष्ट रूप से मेरी चीज नहीं है.  इसके अलावा.’ वीडियो में इरा नूपुर के हाथों पर टारगेट करती दिख रही हैं. कुछ पंच भी मारती हैं. इरा कुछ गलतियां कर देती हैं. फिर नूपुर से माफी भी मांगती हैं. आखिर में वो उनकी बाहों में गिर जाती हैं और दोनों हंसने लगते हैं. हाल ही में इरा खान ने खुद की एक फोटो साझा करते हुए अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर को मिलवाया. इरा द्वारा साझा की गई फोटो को शुरुआत में नुपुर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी साझा किया था.



इरा खान ने वेलेंटाइन वीक कैलेंडर के अनुसार 11 फरवरी को नूपुर शिखर के साथ अपने रिश्ते को सबसे सामने रखा था. उन्होंने नुपुर के साथ एक फोटो शेयर की थी और अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया. इरा ने अपनी इस फोटो को शेयर करने के साथ लिखा था कि, ‘ये एक सम्मान की बात है. मेरे लिए कि हम दोनों ने एक दूसरे को वादा दिया है.’