Ira Khan Funny Comment: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर (Nupar Shikhare ) को उनकी एक फोटो को लेकर खूब चिढ़ाया. दरअसल इरा खान के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर (Nupar Shikhare News) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक हाथ से साइकिल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को देख इरा खान ने नुपुर शिखर की फोटो के कमेंट बॉक्स में 'शो ऑफ' लिखकर कमेंट किया. नूपुर अपनी इस फोटो में साइकलिंग आउटफिट पहने सड़क के किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो फैन्स द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं.
आपको बता दें, नूपुर ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘स्कॉट एंड प्रेस राइड साइक्लिंग ट्रेनिंग.’ पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इरा खान ने लिखा, ‘शो ऑफ’ और नूपुर ने जवाब दिया, ‘एक्सक्यूज़ मी? जो है वो है. इसी के साथ इरा ने ताली बजाते हुए और दिल वाले इमोजी भी कमेंट बॉक्स में शेयर किए. एक फैन ने आमिर खान की 1992 की फिल्म जो जीता वही सिकंदर को याद किया और लिखा, ‘भाई आपने तो जो जीता वही सिकंदर की याद दिला दी. एक ने कमेंट किया, 'आपके साथ इरा खान की फोटो देखकर अच्छा लगा.’
इरा और नूपुर ने इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. हाल ही में ये कपल हिमाचल में अपनी छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचा था और वहां से कई फोटोज अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. जुलाई में, इरा ने नुपुर के साथ अलग-अलग पोज़ में तस्वीरें साझा की थीं और उन्हें कैप्शन दिया था, ‘वो ऐसा ड्रामेबाज है.’ आमिर की बेटी इरा खान एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हैं. उनका झुकाव निर्देशन की ओर है. इरा ने अपने निर्देशन की शुरुआत दो साल पहले यूरिपीडेस मेडिया नामक के शो से की थी.
Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की मस्ती भरी फोटोज, कहा-ड्रामेबाज़
Ira Khan अपने पिता Aamir Khan का वर्कआउट वीडियो देख हुईं फिदा, जानिए क्या कहा