Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने मां की साड़ी पहन शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें, इस चीज़ पर टिक जाएगी आपकी नज़र!
Ira Khan Instagram : आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में से एक हैं जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं
Ira Khan Instagram : आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में से एक हैं जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं. आयरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने चाहने वालों के लिए इंटरेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती हैं.अब हाल ही में आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी सी फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो अपनी मां रीना दत्ता की साड़ी पहने नज़र आ रही हैं. साड़ी पहने पीछे आयारा ने एक खास वजह भी बताई है और कहा कि अब वो हर रविवार को साड़ी पहना करेंगी.
मां की साड़ी पहन आयरा ने खुशी के साथ अपनी फोटोज़ शेयर की हैं. इन फोटोज़ में इरा कुछ लाइट रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं जिसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है. सबसे अट्रेक्ट करने वाली चीज़ ये है कि आयरा ने साड़ी के साथ कोई हैवी मेकअप या ज्वैलिरी नहीं पहनी है उल्टा पैरों में बूट्स कैर किए हैं.
फोटोज़ शेयर करते हुए आयार ने लिखा, 'साड़ी संडे. मुझे साड़ी बहुत पसंत है, इसलिए मैंने तय किया है कि अब से मैं हर संडे को साड़ी पहना करूंगी. कुछ घंटों के लिए ही सही. मेरे पास बहुत साड़ियां नहीं हैं इसलिए मैं कई लोगों की अलमारियों पर डाका डालने वाली हूं. इस तरह मुझे अपनी अलमारी में उनके लिए ज्यादा जगह बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ये मां की साड़ी है, जो कोलकाता की है. हां, मैंने साड़ी के साथ बूट्स पहने हैं। #saree #calcutta #sareesunday #sunday #dressup देखिए।'
View this post on Instagram
आपको बता दें आयरा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपनी असल जिंदगी से भी रूबरू करवाती रहती हैं. बीते दिनों आयरा ने एक पोस्ट में बताया था कि उनका 20 किलो वजन बढ़ गया था जिसके बाद वो अच्छा महसूस नहीं करती थीं. पर अब वो अपना वजन कम करने के लिए मेहनत कर रही हैं.
ये भी पढ़ें : Star Kids Glamours Photos: बॉलीवुड में आने से पहले ही इन स्टार्स की बेटियां सिजलिंग लुक से बढ़ातीं हैं इंटरनेट का पारा, लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
View this post on Instagram
View this post on Instagram