Closure of Cinema Halls: आमिर खान ने सिनेमाघरों के बंद होने को लेकर जताई चिंता, कही ये बात
Closure of Cinema Halls: आमिर खान ने कहा कि सिनेमाघरों को खोलने को लेकर बात करना आसान नहीं है. जब स्वास्थ्य को लेकर जमीनी और कोविड से जुड़े हालात में सुधार होगा तब जाकर ही थिएटर खुल पाएंगे.
![Closure of Cinema Halls: आमिर खान ने सिनेमाघरों के बंद होने को लेकर जताई चिंता, कही ये बात Aamir Khan Expressed Concern about Closure of Cinema Halls OTT Platforms ann Closure of Cinema Halls: आमिर खान ने सिनेमाघरों के बंद होने को लेकर जताई चिंता, कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/02/17102610/aamir-khan1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Closure of Cinema Halls: आमिर खान (Aamir Khan) ने सिनेमाघरों के बंद होने को लेकर चिंता जताई है. कोरोना महामारी की वजह से महाराष्ट्र और देश के कई इलाकों में सिनेमाघरों के बंद होने और फिल्म कारोबार के प्रभावित होने को लेकर बॉलीवुड और इससे जुड़े तमाम लोग फिक्रमंद हैं और सिनेमाघरों का जल्द से जल्द खुलने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आमिर खान ने भी थिएटर बंद होने को लेकर आज अपनी चिंता जाहिर की.
मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रमोशन से जुड़े इवेंट के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए ब्रांड एम्बेसेडर आमिर खान ने कहा कि सिनेमाघरों को खोलने को लेकर बात करना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि जब स्वास्थ्य को लेकर जमीनी और कोविड से जुड़े हालात में सुधार होगा तब जाकर ही थिएटर खुल पाएंगे.
भविष्य में हालात सुधरने की उम्मीद
आमिर खान ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के बाद हालात में सुधार आएगा. आमिर ने कहा, 'मौजूदा हालात में कुछ फिल्में जरूर ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं, मगर मैं सिनेमाघरों के बंद होने को लेकर भी चिंतित हूं. मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में हालात में सुधार होगा.'
उल्लेखनीय है कि आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन मगर कोरोना के हालात के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई और इसे अब इस साल दिसंबर को रिलीज किए जाने की योजना है. बहरहाल, इस मौके पर आमिर खान के साथ-साथ कियारा आडवाणी भी मौजूद थीं. उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'शेरशाह' के जल्द रिलीज होने को लेकर काफी उत्साह जताया.
यह भी पढ़ें:
कैटरीना कैफ ने किया फिल्म 'शेरशाह' का रिव्यू, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जमकर की तारीफ
Rang De Basanti: फिल्म लेट होने पर आमिर खान ने मांगी थी डबल फीस, डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)