Aamir khan Laal Singh Chadha: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) यूं तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन फैंस तक खुद से जुड़ी अपडेट वह देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा से पहले गाना शेयर किया था. हालांकि इस गाने के साथ किसी तरह की वीडियो नहीं थी. अब ऐसा उन्होंने क्यों किया यह जानकर फैंस बेहद खुश होंगे.


आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में जरूर हैं, लेकिन फिल्म को लेकर उन्होंने अब तक किसी तरह का इवेंट नहीं आयोजित किया है. मगर फिल्म का प्रमोशन वह अलग अंदाज में रहे हैं. हाल ही में आमिर खान की एक पॉडकास्ट वीडियो यूट्यूब पर सामने आई है, जिसमें वह अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा से जुड़ी दिलचस्प बातें लोगों से शेयर कर रहे हैं.



उन्होंने बताया कि फिल्म को बनने में पूरे 14 साल का समय लगा है. इसी बीच इस बात से भी पर्दा उठाया कि उन्होंने फिल्म के पहले गाने का केवल ऑडियो (Laal Singh Chaddha First Audio Song) ही क्यों रिलीज किया. इसपर आमिर खान ने बताया कि पिछले कई सालों से हम गानों को सुनते कम हैं और देखते ज्यादा है. गाने, गाने के म्यूजिक और गाने के बोल को महसूस करने की बजाय उसे देखने के लिए दिलचस्पी ज्यादा होती है. यही कारण था कि उन्होंने गानों को बिना वीडियो के रिलीज करने का फैसला किया. 


आमिर ने आगे कहा कि, 'गाने को अगर बिना देखे केवल सुना जाए तो यह सीधा आपके दिल तक पहुंचेंगे. यह हमारा कॉन्फिडेंस है कि अमिताभ, प्रीतम सर आर हमारे सारे सिंगर्स इतने टैलेंटेड है कि उनके गाने में विजुअल्स की जरूरत नहीं'. बतात चलें कि गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है. वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. आमिर खान की यह फिल्म हॉलीवुड की क्लासिकल फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान पहली बार सिख किरदार में नजर आएंगे और उनके साथ एक्ट्रेस करीना कपूर स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी. यह फिल्म पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें-


Malaika Arora Accident: मलाइका अरोड़ा ने सुनाई एक्सीडेंट की कहानी, बोलीं- उस भयानक रात मेरे चारों ओर खून ही खून बिखरा हुआ था


Salman Khan की कई फिल्मों में इस एक्टर ने किया था साइड रोल, गंभीर बीमारी की वजह से कम उम्र में ही दुनिया को कह दिया था अलविदा