अपने लंबे करियर में आमिर खान ने बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा के साथ कभी स्क्रीन साझा नहीं किया है. खबरों के मुताबिक मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बहुत पहले ही उनके साथ काम नहीं करने का फैसला कर लिया था. सेट पर रेखा का बर्ताव आमिर खान को बहुत नागवार गुजरा था.
दशकों लंबे कैरियर में अभिनेता आमिर खान ने कई कलाकारों के साथ काम किया. कई नई प्रतिभा को अपनी फिल्म का हिस्सा बनाया. मगर आखिर क्या वजह है कि मशहूर अदाकारा रेखा के साथ आमिर फिल्म में कभी नजर नहीं आए. इसके पीछे दरअसल बहुत पुरानी घटना है. ये घटना आमिर खान के पिता के सेट पर हुई थी.
खबरों के मुताबिक रेखा का काम के प्रति रवैया आमिर खान को पसंद नहीं आया था. आमिर खान सेट पर उनके बर्ताव को देखकर बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुए. बताया जाता है कि यही कारण रहे होंगे जिनके चलते आमिर खान ने उनके साथ कभी पर्दे पर काम करना पसंद नहीं किया. हालांकि रेखा भी अपने जमाने की सुपर स्टार रही हैं. 80 और 90 के दशक में उनकी अदाकारी के जौहर की बहुत मांग थी. दर्शकों के बीच रेखा की शोहरत चरम सीमा पर थी. अपने शानदार अभिनय की बदौलत रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम भी कमाया था. फिर भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने उनके साथ मंच साझा नहीं किया.
बताया जाता है कि रेखा आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन के साथ फिल्म लॉकेट में काम कर रही थीं. उस वक्त फिल्म के सेट पर आमिर खान ने उनके बर्ताव और रवैये का बहुत गहराई से अध्ययन किया. फिल्म के सेट पर आमिर को उनके काम करने का स्टाइल और उनकी लेटलतीफी से सामना पड़ा. इसके चलते फिल्म के सीन को दोबारा शूट करना पड़ता.
यही वजह थी जिससे रेखा का बर्ताव आमिर खान को पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्होंने उनके साथ फिल्में नहीं करने का फैसला कर लिया. लॉकेट को ताहिर हुसैन ने प्रोड्यूस किया था. कहा जाता है कि रेखा अपनी फिल्मों के प्रति समर्पित नहीं थीं जबकि आमिर खान का फिल्मों में परफेक्शन के प्रति जुनून दीवानगी की हद तक देखा जाता है. इसलिए बॉलीवुड में उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से पुकारा जाता है. हालांकि आमिर और रेखा जब भी एक साथ नजर आए आमिर उनके प्रति हमेशा सौहार्दपूर्ण दिखाई दिए.
फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' को लेकर बिग बी का बयान, कहा- 'बाहुबली 2' की कमाई को पछाड़ देगी
संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का 86 साल की उम्र में निधन, पार्किंसन और एल्जाइमर से थे पीड़ित