Irrfan Khan Death: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे. लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज यानि 29 अप्रैल 2020, सोमवार को निधन हो गया है. इरफान खान की उम्र 54 साल थी. इरफान खान की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है. हर कोई नम आंखों से उन्हें याद कर रहा है. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए उनके काम की प्रशंसा की है साथ ही उने परिवार को संवेदनाएं दी हैं.


आमिर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारे प्रिय सहयोगी इरफान के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. ये बहुत हैरान करने वाला और दुखद है. उनमें गजब की प्रतिभा थी. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. अपने काम से हमारे जीवन में जो खुशी लाई है, उसके लिए इरफान आपका शुक्रिया. आपको याद किया जाएगा."





आपतो बता दें कि इरफान खान लंबे वक्त से कैंसर का इलाज कर रहा थे. हाल ही में वो अचानक मुंबई में कोककिला बेन अस्पताल में भर्ती हुई. इलाज के दौरान ही इंफेक्शन के कारण इरफान ने आखिरी सांस ली. इरफान के निधन की खबर के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है. अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं.