Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, मानसून में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग
Aamir Khan Video: आमिर खान ने अपने बेटे आजाद के साथ बारिश में ढेर सारी मस्ती की. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, मानसून में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग Aamir Khan plays football with son Azad Khan in rain video viral on social media Aamir Khan ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, मानसून में दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/22/55a306b5793f3a6f8555741364dfb3bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamir Khan Football Video: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. आमिर मुंबई मानसून के मजे ले रहे हैं. आमिर ने बारिश में बेटे आजाद के साथ फुटबॉल खेला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.पिता और बेटे की बॉन्डिंग कुछ इस तरह नजर आ रही है. फैंस भी इस बॉन्डिंग की तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. दोनों बारिश में खूब मस्ती कर रहे हैं.
आमिर खान ने फैंस को अपने इस फुटबॉल सेशन की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है. वीडियो में आमिर और आजाद मुंबई में अपने घर पर बारिश का मजा लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आमिर ब्लैक टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं.
All fun and a lot of rains!
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) June 21, 2022
Aamir & Azad enjoy the rains over a football session. pic.twitter.com/0aWXY35vhF
मानसून का लिया मजा
आमिर खान प्रोडक्शन ने उनके फुटबॉल सेशन की वीडियो शेयर की है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मस्ती और ढेर सारी बारिश. आमिर और आजाद ने बारिश में फुटबॉल सेशन एंजॉय किया. वीडियो में एक जगह पर दोनों स्कोर को लेकर बहस भी कर रहे हैं. आजाद कहते हैं कि उन्होंने तीन गोल किए हैं वहीं आमिर कहते हैं कि सिर्फ गोल किया है.
फैंस ने किया रिएक्ट
आमिर खान के इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट की बाढ़ आ गई है. वह ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ये फीलिंग शानदार है. बारिश में फुटबॉल खेलना स्वर्ग है. वहीं दूसरे ने लिखा- वह भी उनके साथ फुटबॉल खेलना चाहते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के लिए तैयारियां कर रहे हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल रीमेक है.
ये भी पढ़ें: Prem Nazir: इस एक्टर ने 130 फिल्मों में किया था एक ही हीरोइन के साथ काम, साल भर में आती थीं 30-30 फिल्में!
Taapsee Pannu Food Lover: खाने की शौकीन हैं तापसी पन्नू, होमटाउन जाकर करती हैं ये काम जरूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)