बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. आज उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने कई बातें लिखीं. उन्होंने इतना प्यार देने के लिए फैंस को थैंक्यू भी कहा है. आमिर खान ने इस पोस्ट में कहा है कि हाल ही में उन्हें जन्मदिन पर फैंस ने ढेरों बधाईयां दीं उनके प्रति अपने प्याप का इज़हार किया जिसे देख उनका दिल वाकई भर आया. लेकिन इसी के साथ उन्होंने फैंस को ये झटका भी दे दिया.
फैंस हो रहे हैं हैरान
एक्टर आमिर खान के इस फैसले से फैंस को काफी हैरानी हो रही है. वो ये ख़बर सामने आने के बाद काफी शॉक्ड हैं. चलिए अब बताते हैं कि आखिर आमिर खान ने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा क्या है अपनी आखिरी पोस्ट में अपने चाहने वालों को धन्यवाद देने के साथ साथ आमिर ने सोशल मीडिया क्विट करने की बात कही. उनके मुताबिक वो फैंस से जुड़े रहेंगे लेकिन जैसे वो पहले जुड़े रहते थे वैसे. इसके अलावा उन्होंने एक आमिर खान प्रोडक्शन के एक अधिकारिक इंस्टाग्राम की घोषणा भी की है.
AKP का ऑफिशियल इंस्टाग्राम
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस का अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट किया है जहां फैंस अपने फेवरेट आमिर खान से संपर्क में रह सकते हैं. वहीं खास बात ये है कि इस इंस्टा से उन्होंने खुद को फॉलो किया है. आमिर खान ने अचानक से सोशल मीडिया छोड़ने का फैसला क्यों किया ये किसी को समझ नहीं आ रहा है. लेकिन ख़बर है कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है. इससे पहले उन्होंने कुछ समय के लिए फोन का इस्तेमाल न करने का भी फैसला लिया था.
लाल सिंहं चड्ढा में दिखेंगे आमिर खान
आपको बता दें कि आमिर खान इस साल क्रिसमस पर फैंस के लिए लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ करने जा रहे हैं. इससे पहले बीते साल क्रिसमस पर ये फिल्म रिलीज़ होनी थी लेकिन लॉकडाउन में फिल्म पूरी न हो सकी. जिसके बाद रिलीज़ डेट को इस साल क्रिसमस तक के लिए खिसका दिया है.
ये भी पढ़ेंः Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Marriage: सात फेरों के बंधन में बंधे जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन, देखें तस्वीरें