Lagaan Completes 21 Years: लगान (Lagaan) फिल्म की रिलीज के 21 साल पूरे हो चुके हैं. ये मदर इंडिया (Mother India) और सलाम बॉम्बे (Salaam Bombay) के बाद तीसरी फिल्म थी, जिसे ऑस्कर में भेजा गया था. ये आमिर खान (Aamir Khan) के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि आमिर ये फिल्म नहीं करना चाहते थे.


जब डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आमिर के पास पहुंचे तो उन्होंने 5 मिनट सुनकर रोक दिया. कहा ये स्टोरी बहुत अजीब है दूसरी स्टोरी लेकर आओ. आशुतोष ने हार नहीं मानी और दोबारा घर पहुंचकर स्क्रिप्ट सुनाई. इस बार चिड़चिड़ाते हुए आमिर ने ये कहकर फिल्म ठुकरा दी कि ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.




आशुतोष आए दिन स्क्रिप्ट में बदलाव करके आमिर के पास जाते रहे. एक बार आमिर ने तंग आकर कहा कि मेरे पेरेंट्स को कहानी सुनाओ वो कहेंगे तो कर लूंगा. हुआ यूं कि आमिर के पेरेंट्स स्क्रिप्ट सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने फिल्म साइन कर ली. जब फिल्म के लिए कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला तो आमिर ने खुद अपनी प्रोडक्शन कंपनी शुरू कर फिल्म में पैसे लगाए. 




बता दें कि 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 8 नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर, आइफा समेत कुल 38 अवॉर्ड हासिल किए. इसे ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था. फिल्म में ग्रेसी सिंह समेत कई कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई थी. 


Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'


OTT डेब्यू से पहले Raveena Tandon ने क्यों ठुकराई 20 स्क्रिप्ट, खुद किया ये बड़ा खुलासा