Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की मस्ती भरी फोटोज, कहा-ड्रामेबाज़
आइरा (Ira Khan) ने हाल ही में नुपुर के साथ वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में आइरा और नुपुर की बॉन्डिंग को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
![Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की मस्ती भरी फोटोज, कहा-ड्रामेबाज़ Aamir Khan's daughter, Ira Khan has shared new pictures with her boyfriend Nupur Shikhare Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की मस्ती भरी फोटोज, कहा-ड्रामेबाज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/47c9e373864aad82ccdfe4ee2186964d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ira Khan pictures with boyfriend: पिछले दिनों अपनी दूसरी वाइफ किरण राव (Kiran Rao) को तलाक देने के चलते एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) सुर्ख़ियों में आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर और किरण के बीच शादी के 15 सालों के बाद आपसी समझौते से तलाक हुआ था. इस तलाक की घोषणा के साथ ही किरण और आमिर ने यह भी कहा था कि अब हम लोग पति पत्नी नहीं बल्कि एक परिवार की तरह रहेंगे. आपको बता दें कि आमिर का उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता के साथ भी शादी के 16 सालों बाद तलाक हो गया था.
View this post on Instagram
आमिर खान को रीना दत्ता के साथ हुई पहली शादी से दो बच्चे आइरा और जुनैद हुए थे. आपको बता दें कि पिता आमिर खान के बाद अब उनकी बेटी आइरा अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. आपको पहले ही बता दें कि आइरा का कोई ब्रेकअप नहीं हुआ है बल्कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिकरे के साथ काफी खुश हैं. आइरा ने हाल ही में नुपुर के साथ वाली कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रहीं हैं. इन तस्वीरों में आइरा और नुपुर की बॉन्डिंग को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
तस्वीरों में आइरा और नुपुर को एक सोफे पर बैठे और मस्ती करते देखा जा सकता है.इन तस्वीरों को आइरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘यह सच में बड़ा ड्रामेबाज़ है’. आपको बता दें कि नुपुर शिकरे, आमिर खान की बेटी आइरा खान के फिटनेस ट्रेनर भी हैं. नुपुर और आइरा अपने रिश्ते को लेकर ओपन हैं और दोनों ने इसे सार्वजानिक किया हुआ है. बात यदि प्रोफेशनल फ्रंट की करें तो आइरा ने एक्टिंग की जगह डायरेक्शन को चुना है और कुछ समय पहले ही वो बतौर थियेटर डायरेक्टर डेब्यू कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:
60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)