एक्सप्लोरर
Advertisement
Aamir Khan: जब लगान की शूटिंग के दौरान अचानक भीड़ के सामने आमिर खान गाने लगे थे आती क्या खंडाला गाना, ये थी वजह
Aamir Khan Lagaan: आमिर खान (Aamir Khan) ने भीड़ के सामने अपनी फिल्म गुलाम का गाना आती क्या खंडाला गाना शुरु किया. लोग झूम उठे, नाचने लगे.
Aamir Khan Lagaan Making: बात 2000-2001 की है. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) की शूटिंग चल रही थी. फिल्म का क्लाईमैक्स फिल्माया जाना था. जरूरत थी कोई 10 हजार लोगों की. गुजरात के भुज में चल रही शूटिंग में सीन था आमिर की टीम और अंग्रेजों की टीम के बीच क्रिकेट मैच के आखिरी पलों का. इस सीन में आमिर की टीम को जिताने के लिए गांव के लोगों को टीम का हौंसला बढ़ाना होता है.
सीन को शूट करने के लिए आसपास के गांवों से करीब 10 हजार लोगों को इकट्ठा किया गया. उनके खाने से लेकर ड्रेस तक की व्यवस्था की गई. क्योंकि, आजादी के पहले का भारत दिखाना था, तो सारे लोगों को वैसे ही कपड़े पहनाए गए. शूटिंग शुरू हुई.
मैदान के आसपास के टीलों पर लोगों बैठाया गया. उन्हें बताया गया कि आमिर जब शॉट मारेंगे आपको जोर से चिल्लाना है, नाचना है, उछलना है. लोगों ने कोशिश तो की लेकिन वैसा माहौल बन नहीं पाया रहा था, जैसा भारत की जीत के लिए दिखना चाहिए.
काफी कोशिशें की गईं. कोई तरकीब काम नहीं आई. तब आमिर ने भीड़ के सामने अपनी फिल्म गुलाम का गाना आती क्या खंडाला गाना शुरु किया. लोग झूम उठे, नाचने लगे. डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर को ये ही तो चाहिए था. आमिर गाते रहे और कैमरामैन लोगों के नाचते, झूमते शॉट बनाते रहे. इन्हीं शॉट्स को फिल्म में इस्तेमाल किया गया. आपको बता दें कि यह फिल्म आमिर की सबसे ज्यादा सफल फिल्मों में शुमार की जाती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion