Aamir Khan ने बताया सोशल मीडिया छोड़ने का कारण, बोले-आप लोग अपनी थ्योरी मत लगाइए, मैं अलविदा नहीं कर रहा
आमिर ने 14 मार्च को अपना 56 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद अगले ही दिन सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने से पहले फैन्स के लिए एक पोस्ट लिखी थी.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान(Aamir Khan) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था. हर कोई ये जानना चाह रहा था कि आमिर ने ऐसा क्यों किया. अब इस बारे में आमिर ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में आमिर मुंबई में स्पॉट हुए तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि सोशल मीडिया छोड़ने का क्या कारण है?
आमिर ने सारे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा, आप लोग अपनी थ्योरी मत लगाइए, मैं अपनी थुनकी में रहता हूं. सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं! मुझे लगा यार वैसे भी कुछ पोस्ट नहीं करता हूं मैं. अलविदा नहीं कर रहा, मैं तो इधर ही हूं. कहीं नहीं जा रहा हूं, इससे पहले भी तो कम्युनिकेशन होता ही था. अभी इसमें मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब मैं मीडिया के माध्यम से ही अपनी बात कर पाऊंगा. आपको तो खुश होना चाहिए, मुझे पूरा भरोसा है आप पर.
आपको बता दें कि आमिर ने 14 मार्च को अपना 56 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के बाद अगले ही दिन सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने से पहले फैन्स के लिए एक पोस्ट लिखी थी जिसमें लिखा था-दोस्तों, जन्मदिन पर आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर ये मेरी लास्ट पोस्ट है. मैं बाकी जगहों पर काफी एक्टिव हूं इसलिए मैं अपना ध्यान वहीं केन्द्रित करना चाहता हूं. हम वैसे ही कम्युनिकेट करते रहेंगे जैसे पहले करते थे.