बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर किरण राव ने हाल में तलाक लिया है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करके दी. दोनों के ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे के गार्जियन रहेंगे और उनके बेटे आजाद राव खान के को-पैरेंट रहेंगे. यानी दोनों मिलकर आजाद की देखभाल करेंगे.
कुछ ऐसा ही आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त के साथ भी किया. उन्होंने बड़े जुनैद खान और बेटी इरा खान की भी को-पैरेंटिग की है. हालांकि दोनों जुनैद और इरा अपनी मां रीना दत्ता के पास ही पले-बढ़े हैं. पहली और दूसरी पत्नी को मिलाकर आमिर खान के तीन बच्चे हैं. इनमें जुनैद खान और इरा खान पहली पत्नी से हैं और आजाद राव खान दूसरी पत्नी के बेटे हैं.
28 साल के जुनैद
आमिर खान के सबसे बड़े बेटे का नाम जुनैद खान है. वह 28 साल के हैं. उनका जन्म 1993 में हुआ था. जुनैद खान फिल्म 'महाराजा' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पिछले महीने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
24 साल की इरा
आमिर खान की बेटी इरा खान 24 साल की हैं. उनका जन्म 17 अगस्त 1997 में हुआ था. इरा खान बॉलीवुड से कोसों दूर हैं, लेकिन वह फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह अपने पिता आमिर खान के काफी करीब हैं. इतना ही नहीं वह अपने सौतेले भाई आजाद राव खान को भी काफी प्यार करती हैं और रक्षा बंधन पर उन्हें राखी बानती हैं.
9 साल के हैं आजाद राव खान
आमिर खान के छोटे बेटे का नाम आजाद राव खान है. आजाद राव खान का जन्म 5 दिसंबर 2011 को हुआ था. वह अभी 9 साल के हैं. आमिर, किरण राव और इर आजाद के काफी करीब हैं, और वे लोग अक्सर आजाद की साथ वाली तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
तीनों भाई-बहन में है उम्र का इतना फासला
इस तरह आमिर खान के सबसे बड़े बेटे जुनैद खान और छोटे बेटे आजाद राव खान के बीच में 19 साल का अंतर है. जुनैद और इरा के बीच में चार साल का अंतर हैं. वहीं इरा खान और जुनैद के बीच में 15 साल का अंतर है.
ये भी पढ़ें-
Baahubali: The Beginning के 6 साल पूरे, प्रभास ने शेयर किया खास पोस्ट
Honeymoon Pics: प्रेग्नेंट दीया मिर्जा ने शेयर की हनीमून की Unseen तस्वीरें, यहां देखिए शानदार अंदाज