Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति को टीवी पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक माना जाता है. अब इस शो के 14वें सीजन का हाल ही में आगाज हो चुका है. केबीसी 14 (KBC 14) का ग्रैंड प्रीमियर 7 अगस्त को किया गया, इस दौरान कई हस्तियां नजर आईं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को केबीसी के पहले एपिसोड के दौरान हॉट सीट पर बैठे हुए और इस शानदार गेम को खेलते हुए देखा गया. आमिर खान (Aamir Khan) कौन बनेगा करोड़पति 14 के प्रीमियर में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान आमिर का साथ और भी कई लोगों ने दिया.
इस लिस्ट में एमसी. मैरी कॉम (Mc Mary Kom), कारगिल युद्ध के वेट्रन मेजर डी.पी. सिंह (D. P Singh), सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) और सेना पदक पाने वाली पहली महिला ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता (Mitali Madhumita) भी शामिल थीं. मैरी कॉम और आमिर खान के शो में पहुंचने से चार चांद लग गया. इतना ही नहीं शो के मेकर्स ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Corepati) के पहले एपिसोड को 75वें स्वत्रंता दिवस के पर्व को डेडिकेट किया. ऐसे में आजादी के इस पर्व को खूब नाच गाकर सेलिब्रेट किया गया. अगर पहले एपिसोड पर गौर किया जाए तो आमिर खान हॉट सीट पर बैठे हुए थे, उनका बखूबी साथ गिया ऑफिसर कर्नल मिताली मधुमिता और मेजर डी.पी.सिंह ने. ये तीनों मिलकर 50 लाख रुपये के सवाल तक पहुंच पाने में कामयाब साबित हो पाए थे.
ये भी पढ़ें:- The Kapil Sharma Show: नए सीजन के साथ वापस आ रहे हैं ‘कपिल शर्मा’, आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा, जानिए कैसे?
हालांकि 50 लाख का सवाल उन लोगों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. भारतीय राजनीति के इतिहास से जुड़ा हुआ था ये सवाल, जो काफी मजेदार था. तो अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्या आमिर खान (Aamir Khan) कर्नल मिताली मधुमिता (Mitali Madhumita) और मेजर डी.पी. सिंह इस सवाल का जवाब देने में कामयाब हो पाए? आपको बता दें ये सवाल सीजन 14 का सबसे मुश्किल सवाल माना जा रहा है. पहले ये जानना बेहद ही जरूरी है कि आखिर वो सवाल था क्या?
भारतीय राष्ट्रपतियों की इनमें से किस जोड़ी ने एक दूसरे को भारत रत्न प्रदान किया है?
- एस राधाकृष्णन- वीवी गिरि
- वीवी गिरी- जाहिर हुसैन
- जाकिर हुसैन- प्रतिभा पाटिल
- राजेंद्र प्रसाद- एस राधाकृष्णन
हॉट सीट पर बैठे दिग्गज इस सावल को लेकर पूरी तरह से श्योर नहीं दिखाई दिए. ऐसे में उन्होंने लाइफलाइन का प्रयोग किया और सही जवाब भी दिया. इस सवाल का जवाब देकर दिग्गजों ने 50 लाख की राशि जीत ली और उसे आर्मी सेंटल वेलफेयर को डेनेट कर दिया.
ये भी पढ़ें:- Vijay Deverakonda और Rashmika Mandana के ब्रेकअप की खबरों के बीच आया इस एक्टर का बयान, डेटिंग पर कह दी ये बात!