फिल्म ‘जोश’ का ये रोल करना चाहते थे Aamir Khan, Shahrukh khan से पहले Salman Khan को किया गया था ऑफर
फिल्म ‘जोश’ से तो हर कोई वाकिफ होगा ही, जिसमें ऐश्वर्या राय ने शाहरुख खान की बहन का रोल निभाया था. शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने साथ में कई फिल्में की है, लेकिन फिल्म ‘जोश’ के लिए कई एक्टर और एक्ट्रेस को ये फिल्म ऑफर हुई थी.
![फिल्म ‘जोश’ का ये रोल करना चाहते थे Aamir Khan, Shahrukh khan से पहले Salman Khan को किया गया था ऑफर Aamir Khan wanted to do the role of 'Josh', Salman Khan was also offered before Shahrukh khan फिल्म ‘जोश’ का ये रोल करना चाहते थे Aamir Khan, Shahrukh khan से पहले Salman Khan को किया गया था ऑफर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/04165335/aamir-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में होती हैं जो रिलीज होने से पहले ही चर्चाओं में आ जाती हैं, जैसे कि किस एक्टर ने किस एक्टर को रिप्लेस किया. किस एक्ट्रेस ने फिल्म करने से मना कर दिया और ये ही नहीं कई एक्टर ऐसे भी जो फिल्म में रोल निभाना चाहते हैं उस वहज से ही फिल्म को ठुकरा दे देते हैं. जी हां, उन्ही में से एक है आमिर खान जो अपनी एक्टिंग और अपनी फिल्मों से जाने जाते हैं. क्या आपको पता हैं? आमिर खान ने एक फिल्म में अपने मनपसंद के रोल न मिलने से फिल्म को ठुकरा दिया था.
अब आप सोच रहे होंगे वो कौन सी फिल्म थी. उससे पहले आपको थोड़ा डिटेल में ले चलते हैं. आमिर खान, मंसूर खान के चचेरे भाई लगते हैं. मंसूर खान की एक फिल्म को पूरे 20 साल हो गए और उस फिल्म का नाम है ‘जोश’. मशहूर निर्माता निर्देशक नासिर हुसैन के बेटे मंसूर खान बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहेत थे. पिता चाहते थे कि उनका बेटा फिल्म लाइन में न जाए. मंसूर खान पढ़ाई में बहुत होशियार थे. ये ही नहीं वो आईआईटी के लिए सेलेक्ट भी हो गए, लेकिन इंजीनियरिंग में उसका दिल नहीं लगा और घरवालों ने अमेरिका में भी पढ़ने भेज दिया. वहां से वापिस आने के बाद मंसूर खान ने फिल्मों में ही काम करने का मन बनाया.
कुछ समय बाद मंसूर खान ने बतौर निर्देशक अपनी तीन फिल्में बनाई और वो भी अपने चचेरे भाई आमिर खान के साथ. जीं हां आमिर खान मंसूर खान के चचेरे भाई हैं. उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ तो ब्लॉकबस्टर थी दूसरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ ये भी फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन तीसरी फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में मंसूर खान मात खा गए.
आपको बता दें, मंसूर की दूसरी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकिंग अवे’ और तीसरी फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ एक और हॉलीवुड फिल्म ‘क्रेमर वर्सेज क्रेमर’ पर आधारित थी. इन तीन फिल्मों के बाद चौथी फिल्म थी ‘जोश’ जो एक हॉलीवुड फिल्म ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ से ही कहानी का एक प्लॉट था. मंसूर खान ने फिल्म ‘जोश’ के लिए अपने चचेरे भाई आमिर खान से बात की. आमिर को तब तक ये पता चल चुका था कि मंसूर खान ने कोई फिल्म लिखी है और इस फिल्म के लिए उन्होंने शाहरुख खान से मुलाकात की है. शाहरुख खान ने इस फिल्म के रोल के लिए झट से हां भी कर दी. सूत्रों के मुताबिक मंसूर खान मीडिया में बोल चुके थे कि वो शाहरुख और आमिर को लेकर एक फिल्म बना रहे है और बडें पर्दे पर जल्द ही पेश करेंगे. मंसूर खान ये तय मानकर चल रहे थे कि आमिर तो घर के हीरो हैं, उनसे तो जो रोल वो कहेंगे, वो कर ही लेंगे.
मंसूर खान के साथ बैठकर आमिर खान ने पूरी स्क्रिप्ट इत्मीनान से सुनी. कहानी और स्क्रिप्ट की आमिर ने जमकर तारीफ भी की लेकिन उन्होंने कहानी में राहुल का रोल करने से इंकार कर दिया. आमिर ने कहा कि अगर मंसूर उन्हें फिल्म में मैक्स डायस का किरदार देना चाहें तो वो तैयार हैं. आपको बता दें, मैक्स डायस इस कहानी का ऐसा किरदार है जो सबसे पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था. सलमान ने जिस रोल के लिए मना किया, उस रोल के लिए शाहरुख हां कर चुके थे और आमिर फिल्म में यही रोल करना चाहते थे. मंसूर खान ने लाख कोशिशें कीं और तमाम मिन्नतें भी कीं. लेकिन, आमिर ने राहुल का रोल करने से मना कर दिया.
कम लोगों को ही पता है कि ऐश्वर्या को ये रोल ऑफर करने से पहले मंसूर खान काजोल के पास गए थे और चाहते थे कि वो फिल्म में शाहरुख खान की बहन का रोल करें. काजोल ने शाहरुख खान की बहन बनने से मना कर दिया. फिल्म में एक समय पर रानी मुखर्जी को भी साइन कर लिया गया था, लेकिन जब आमिर खान ने फिल्म नहीं की तो रानी मुखर्जी ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया. साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म जोश को बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग मिली, लेकिन वो सफलता नहीं मिल पाई जो मंसूर खान इस फिल्म को लेकर सोच रहे थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)