Video: आमिर खान ने सौरव गांगुली से मिलने के लिए की थी ये हरकत, कई कोशिशों के बाद भी चौकीदार ने नहीं करने दी थी एंट्री
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के दो पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में वह भारतीय क्रिकेट टीम क के पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली से मिलने की कोशिश करते हैं. वह फैन बनकर उनके घर के बाहर पहुंचते हैं.
![Video: आमिर खान ने सौरव गांगुली से मिलने के लिए की थी ये हरकत, कई कोशिशों के बाद भी चौकीदार ने नहीं करने दी थी एंट्री Aamir Khan was not allowed to enter Sourav Ganguly home by his security guards despite multiple attempts watch video Video: आमिर खान ने सौरव गांगुली से मिलने के लिए की थी ये हरकत, कई कोशिशों के बाद भी चौकीदार ने नहीं करने दी थी एंट्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/11/00261b6ca1fabf1b546db295dc6a0126_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के दो पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बहुत बड़े फैन बने हैं. उन्होंने इसके लिए अपना गेटअप भी बदला हुआ है और कोलकाता की सड़कों पर घूम कर रहे हैं. दूसरे वीडियो में वह और किरण राव सौरव गांगुली के परिवार के साथ डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, साल 2009 में, आमिर ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से उनके कोलकाता वाले घर में जाने का फैसला किया था. लेकिन कई कोशिशों के बावजूद भी आमिर खान को उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने घर के बाहर ही रोक दिया. आमिर खान उस वक्त फिल्म '3 इडियट' का प्रमोशन कर रहे थे.
बंगाली फैन बनकर पहुंचे
आमिर खान कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट और जींस के साथ विग और चश्मा पहने एक फैन के रूप में खुद को दिखाया. उन्होंने एक फैन के रूप में दिखने के लिए बंगाली लहजे में बोलने की भी कोशिश की. इसके बाद वह पास की सड़कों पर चलते हुए खड़े लोगों से सौरव गांगुली के घर जाने का रास्ता पूछ रहे थे.
सौरव गांगुली के फैन
हैरानी की बात यह है कि कोई भी उन्हें उनके भेष में पहचान नहीं पाया. और जब वह सौरव गांगुली के घर पहुंचे, तो उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड्स से पूछना शुरू कर दिया कि क्या दादा अंदर हैं. उन्होंने गार्ड्स को यह भी बताया कि वह गांगुली के बहुत बड़े फैन हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करना चाहते हैं. लेकिन उन्होंने आमिर को गेट के अंदर भी घुसने नहीं दिया और उनसे कहा कि क्रिकेटर बाहर गए हैं और जल्दी वापस नहीं आएंगे.
सौरव गांगुली को दिया गिफ्ट
वहीं, दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान और किरण राव पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और उनके परिवार से मिलते हैं. इतना ही उनके साथ खाना भी खाते हैं. आखिरी में आमिर खान सौरव गांगुली को एक गिफ्ट में एक अंगूठी भी देते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss से बाहर होने के बाद सबा खान ने कम किया अपना 15KG वजन, अपने रूटीन डाइट चार्ट का किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)