'राजू बन गया जैंटलमैन' के लिए आमिर खान थे पहली पसंद, शाहरुख को देख चौंक गई थीं जूही चावला
शाहरुख खान और जूही चावला पहली बार राजू बन गया जैंटलमैन में साथ नजर आए थे. ये फिल्म बड़ी हिट रही और दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया.
!['राजू बन गया जैंटलमैन' के लिए आमिर खान थे पहली पसंद, शाहरुख को देख चौंक गई थीं जूही चावला Aamir Khan was the first choice for raju ban gaya gentleman movie, Juhi Chawla was shocked to see Shahrukh khan first time 'राजू बन गया जैंटलमैन' के लिए आमिर खान थे पहली पसंद, शाहरुख को देख चौंक गई थीं जूही चावला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/08051034/Shah-and-juhi.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh khan) और काजोल की जोड़ी को बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है. इन्होंने साथ में जितनी भी फिल्में कीं, वो हिट रहीं और दर्शकों पर इनका खूब जादू चला, लेकिन शाहरुख के साथ एक और अदाकारा को भी खूब पसंद किया गया, वो थीं जूही चावला(Juhi Chawla). जिन्होंने शाहरुख के साथ खूब स्क्रीन शेयर की. आज हम आपको इनकी पहली फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताने जा रहे हैं.
ये थी जूही और शाहरुख की पहली फिल्म
शाहरुख खान और जूही चावला पहली बार राजू बन गया जैंटलमैन में साथ नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही और दोनों की जोड़ी भी लोगों को खूब पसंद आई. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे. बल्कि इसके लिए पहले आमिर खान को सेलेक्ट किया गया था.
ऐसे शाहरुख को ऑफर हुई थी फिल्म
जूही चावला और आमिर खान की जोड़ी पहले कयामत से कयामत तक में नज़र आ चुकी थी और जबरदस्त हिट भी हो चुकी थी. इसीलिए मेकर्स इसी जोड़ी को दोबारा दोहराना चाहते थे, लेकिन ऐसा किन्ही कारणों से मुमकिन नहीं हो सका और फिर ये फिल्म शाहरुख खान की झोली में गई तब शाहरुख नए थे और जूही अपनी पहचान बना चुकी थीं.
पहली दफा देखकर जूही हो गई थीं हैरान
जूही चावला ने पहली बार शाहरुख खान से मुलाकात का किस्सा एक इंटरव्यू में खुद शेयर किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें कहा गया था कि आमिर खान जैसे दिखने वाले एक्टर के साथ उन्हें फिल्म में साइन किया गया है. लेकिन जब जूही ने उन्हें देखा तो वो हैरान रह गईं क्योंकि शाहरुख बिल्कुल भी आमिर खान जैसे नहीं थे. लेकिन धीरे धीरे जब दोनों में बातें हुई तो वो उनके साथ काफी कंफर्टेबल हो गईं.
दोनों कई फिल्मों में साथ आए नज़र
शाहरुख और जूही की जोड़ी भी दर्शकों को खूब भाई. इसीलिए कई फिल्मों में दोनों साथ नज़र आए. इन दोनों ने डर, डुप्लीकेट, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और भूतनाथ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त और एक अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)