बॉलीवुड परिवारों को लेकर धारणा है कि स्टार्स के बच्चे ज्यादातर फिल्मी दुनिया में ही करियर बनाते हैं. लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसे कई दिग्गज स्टार्स हैं जिनके बच्चों ने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बनाकर ही रखी है. ऐसा ही कुछ है बॉलीवुड के सबसे सम्मानित परिवारों में से एक बच्चन परिवार की बेटी श्वेता के साथ...


लाइमलाइट से दूर रहती है श्वेता
दरअसल बिग बी अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार रह चुकीं जया बच्चन की बेटी श्वेता ने हमेशा से ही खुद को लाइमलाइट से दूर रखा है. श्वेता को छोड़कर उनके परिवार के हर शख्स फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम बना चुका है. अमिताभ, ऐश्वर्या, अभिषेक और जया बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में शुमार हैं.  लेकिन श्वेता ने हमेशा खुद को फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर ही रखा. हालांकि मीडिया की सुर्खियों में वो हमेशा बनी ही रहीं.


सलमान और आमिर है पसंदीदा स्टार
भले ही श्वेता को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना पसंद हो लेकिन वो अच्छी फिल्में देखने की शौकीन मानी जाती हैं. उनके पसंदीदा अभिनेताओं में सलमान और आमिर दोनों ही शामिल हैं. इस बारे में उनके भाई अभिषेक बच्चन ने काफी साल पहले बात करते हुए बताया था.


'कॉफी विद करण' में किए कई खुलासे
दरअसल काफी पहले श्वेता अपने भाई अभिषेक के साथ कऱण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में नजर आई थीं. शो के दौरान अभिषेक और श्वेता ने एक दूसरे के बारे में कई ऐसी बातें बताई थीं जिनके बारे में फैन्स नहीं जानते थे. शो के दौरान श्वेता ने बताया कि वो सलमान खान  की बहुत बड़ी फैन रही हैं. स्कूलिंग के दौरान सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया'  रिलीज हुई थी. बोर्डिंग स्कूल में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी तो उन्होंने पूरी फिल्म ऑडियो कैसेट पर रिकॉर्ड कर ली और वो इसे सुनती रहती थीं. इसके अलावा उन्होंने बताया था कि कि फिल्म में इस्तेलाम की गई फ्रैंड कैप को भी लेकर भी उनमें काफी क्रेज था. वो वैसी ही एक कैप हमेशा अपने तकिये के नीचे रखकर सोती थीं. शो के दौरान अभिषेक बच्चन बताया था कि श्वेता को एक्टर आमिर खान भी खासे पसंद थे. जब ये बात आमिर को पता चली तो वो श्वेता के बर्थडे पर उन्हें लेटर लिखकर भेजने लगे थे.


उद्योगपति निखिल नंदा से की थी शादी
श्वेता बच्चन की शादी साल 1997 में उद्योगपति निखिल नंदा के साथ हुई थी. श्वेता सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. श्वेता और निखिल नंदा के दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्या नंदा भी सोशल मीडिया पर फैन्स के फेवरेट स्टार किड्स में शुमार हैं. हालांकि उनके बच्चे भी ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर रहना ही पसंद करते हैं.



ये भी पढ़ें-

लता मंगेशकर को बताया ओवररेटेड सिंगर तो बचाव में बोले अदनान सामी- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद...


शर्मिला टैगोर से शादी के लिए मंसूर अली खान पटौदी ने इस एक्ट्रेस से किया था ब्रेकअप, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात