आमिर खान की बेटी इरा बोलीं, 'माता-पिता के तलाक से मुझे सदमा नहीं लगा था'
23 साल की इरा खान ने खुलासा किया है कि वह डिप्रेशन से जूझ चुकी हैं लेकिन उन्हें माता-पिता (आमिर खान-रीना दत्ता) के तलाक ने कभी उतना प्रभावित नहीं किया. उन्हें दोनों के तलाक से बिलकुल भी सदमा नहीं लगा.
आमिर खान की बेटी इरा खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के कई पहलुओं पर खुलकर बात की है. इरा ने ये बात स्वीकार की है कि वह पिछले महीने से क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रही हैं. 10 मिनट के वीडियो में इरा कहती हैं कि वह नहीं जानतीं कि ऐसी क्या चीज़ है जो कि उन्हें उदास कर रही थी. इरा ने कहा-'जब मैं छोटी थी , मेरे पेरेंट्स (आमिर खान-रीना दत्ता) का तलाक हो गया. लेकिन इसने मानसिक रूप से उतना प्रभावित नहीं किया जितना समझा जाता है. मेरे पेरेंट्स आपसी सहमति से अलग हुए थे. वो आज भी दोस्त हैं. हम किसी भी तरीके से टूटे परिवार की तरह नहीं रहते. ऐसे में जब लोग कहते हैं कि उन्हें उनके पेरेंट्स के तलाक होने पर बुरा लगा तो मुझे लगता है कि वो ऐसा क्यों बोल रहे हैं. मेरे माता-पिता तलाक के बावजूद मेरे और मेरे भाई(जुनैद)के लिए अच्छे पेरेंट्स साबित हुए. पेरेंट्स का तलाक मेरे डिप्रेशन की वजह नहीं रहा.'
इरा ने इस वीडियो में डिप्रेशन पर बात करते हुए कहा, 'काफी लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं डिप्रेस क्यों हूं? इसका जवाब मुझे भी नहीं पता। मैंने कभी किसी से डिप्रेशन के बारे में बात नहीं की क्योंकि मुझे लगता था कि मुझे जो विशेषाधिकार (आमिर खान की बेटी होने पर) मिला है, उसका मतलब ये है कि मुझे अपनी दिक्कतों का सामना खुद ही करना चाहिए. मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है.किस वजह से मैं इतनी दुखी हूं. मुझे रोना बहुत आता था और मैं रोती थी लेकिन यह समझ नहीं आता था कि रो क्यों रही हूं. मैं सोती रहती थी. मैं अपने दोस्तों से मिलने का प्लान कैंसिल कर देती थी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि अपने बिहेवियर की वजह से मैं उन लोगों का मूड खराब करूं.'